रक्तदान महादान : भाजयुमो के अर्पित गर्ग मित्र मंडल ने किया रक्तदान, सदस्यों ने रक्तदाताओं के पुनीत कार्य की सराहना की
रक्तदान महादान के नारे को सार्थक बनाते हुए भाजयुमो में कार्यकर्ताओं द्वारा रतलाम में रक्तदान किया गया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय जनता पार्टी का अनुषांगिक संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा संगठन की मजबूती के साथ ही सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में भी अग्रसर है। इसी क्रम में युवा मोर्चा के पदाधिकारी अर्पित गर्ग मित्र मंडल द्वारा सोमवार को रक्तदान किया गया।
अर्पित गर्ग मित्र मंडल ने मानव सेवा समिति द्वारा संचालित रक्त केंद्र पर रक्तदान किया गया। रक्तदान करने वालों में मोर्चा के अर्पित गर्ग, जयेश रघुवंशी, भावेश डांगी, गौरव सैनी, बदल मेहता, यश गुप्ता, आर्यन गर्ग, अंकित वोहरा, राजदीप सिंह, सोहेल खान, वीरेंद्र नरवाले, खुशाल राठौड़, अभय गारू, दीपक सेन आदि शामिल रहे।
इस मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह, मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल मुरलीवाला, भाजपा जिला मंत्री राजेंद्र पाटीदार, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत, जिला महामंत्री रविन्द्र पाटीदार, जिला कार्यालय मंत्री सत्यजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष राहुल रांका, आयुष पड़ियार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। सभी ने रक्तदाताओं को उनके द्वारा किए गए पुनीत कार्य के लिए सराहना की एवं दीर्घायु होने की कामना की। उपस्थितजनों ने कहा कि रक्तदान जैसा कोई अन्य महादान नहीं है।