गुवाहाटी और राजकोट के बीच स्पेशल ट्रेन का हो रहा परिचालन, 18 कोच की ट्रेन में देना होगा स्पेशल किराया
गुवाहाटी राजकोट के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय पश्चिम रेलवे ने लिया है। यह विशेष किराये के साथ चलेगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पश्चिम रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 05638 गुवाहाटी राजकोट स्पेशल को रतलाम मंडल के उज्जैन, नागदा एवं रतलाम स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। यह गुवाहाटी से राजकोट के मध्य स्पेशल ट्रेन के दो फेरे लगाएगी। इसका परिचालन स्पेशल किराए के साथ होगा। ट्रेन में कुल 18 कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्या 05638 गुवाहाटी राजकोट स्पेशल 08 एवं 15 फरवरी, 2023 बुधवार को गुवाहाटी से 09.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन प्रति शुक्रवार 05.35 बजे पहुंचेगी। यहां से यह 05.40 बजे रवाना होगी और नागदा 06.50 बजे पहुंचेगी तथा 06.52 बजे रवाना होगी। रतलाम 07.30 बजे आएगी और 07.40 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन 19.10 बजे राजकोट पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05637 राजकोट गुवाहाटी स्पेशल 11 एवं 18 फरवरी, 2023 शनिवार को राजकोट से 13.15 बजे चलेगी। यह रतलाम मंडल के रतलाम शनिवार को 23.25 बजे आएगी। पांच मिनट रुकने के बाद 23.30 रवाना होगी। ट्रेन रविवार को 00.43 बजे नागदा पहुंच कर 00.45 रवाना हो जाएगी। उज्जैन 01.50 पहुंचेगी और 01.55 रहेगी। इसके बाद सोमवार को 20.30 बजे गुवाहाटी पहुँचेगी।
यहां रहेगा ठहराव, 18 कोच रहेंगे ट्रेन में
ट्रेन का दोनों दिशाओं में न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, सतना, बीना, उज्जैन, नागदा, रतलाम, छायापुरी, अहमदाबाद एवं सुरेन्द्रनगर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया। इसमें एक सेकंड एसी, आठ थर्ड एसी, सात स्लीपर एवं दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेन के ठहराव समय एवं आगमन/प्रस्थान समय की विस्तृत जानकारी www.indianrailways.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।