बड़ी खबर : कांग्रेस ने मप्र विधानसभा चुनाव के लिए अपनी बहुप्रतीक्षित दूसरी सूची जारी कर दी है, रात 11.40 बजे अपने X हैंडल पर जारी की सूची
कांग्रेस ने मप्र विधानसभा निर्वाचन के लिए 88 प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची गुरुवार देर रात जारी कर दी है।
एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने गुरुवार देर रात करीब 11.40 बजे मप्र में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस बहु प्रतीशित सूची में 88 नाम शामिल हैं। नामों के चयन को लेकर पहले प्रदेश की राजधानी भोपाल और उसके बाद दिल्ली में कई दौर की माथापच्ची हो चुकी है। केंद्रीय कार्य समिति की बैठक भी बुधवार को हो गई थी। इसमें तय हुए नामों में से कुछ पर गुरुवार को फिर मंथन चला जिसके बाद फाइनल सूची जारी की गई।