PAK vs AUS in T20 : मैथ्यू के तीन छक्के और चकनाचूर हो गया पाकिस्तान का फाइनल में जाने का सपना, अब आस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड से होगा मुकाबला

PAK vs AUS in T20 : दुबई में हुए टी20 के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। मैत्यू ने तीन छक्के लगा कर जीत दिलाई।

PAK vs AUS in T20 : मैथ्यू के तीन छक्के और चकनाचूर हो गया पाकिस्तान का फाइनल में जाने का सपना, अब आस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड से होगा मुकाबला

जीवनदान मिलने के बाद मैथ्यू ने अफरीदी की गेंदों पर जड़े लगातार तीन छक्के और ऑस्ट्रेलिया को दिला दी पाकिस्तान पर 5 विकेट से जीत

T20 वर्ल्ड कप @ एसीएन टाइम्स . दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला हुआ। ऑस्ट्रेलिया की मजूबत टीम के आगे पाकिस्तान (PAK vs AUS in T20) की टीम नहीं टिक पाई और मैच हार गई। आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने तीन छक्कों ने तो पाकिस्तान टीम की फाइनल में पहुंचने की उम्मीद पर पानी ही फेर दिया। मैच भले ही आस्ट्रेलिया ने जीता लेकिन दीपावली भारत में मन गई। पाकिस्तान की पराजय होते ही देश में आतिशबाजी शुरू हो गई। फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होगी।

आस्ट्रेलिया (PAK vs AUS in T20) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल की। पाकिस्तान की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों पर 67 रन बनाए। इनमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं। रिजवान ने कप्तान बाबर आजम के साथ पहले विकेट के लिए 71 और फखर जमां के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की।

एक रन पर एक विकेट, फिर जीत लिया मैदान

आस्ट्रेलियाई पारी में महज एक रन पर जब विकेट गिरा तो लोगों को लगा था कि अनुमान गलत साबित हो सकता है। हालांकि डेविड वॉर्नर ने ऐसा नहीं होने दिया। पहले उन्होंने मैच संभाला और फिर आखिर में स्टॉयनिस की खूबसूरत पारी देखने को मिला। मैथ्यू वेड ने तो कमाल ही कर दिया। भारत के खिलाफ मैच के हीरो रहे शाहीन शाह अफरीदी को मैथ्यू जमकर धोया। एक ही ओवर में छक्कों की हैट्रिक जड़ दी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया मैच में 6 गेंद पहले ही 5 विकेट से विजयी हो गई। टी-20 के नए चैंपियन के लिए आस्ट्रेलिया का खिताबी मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।

कैच छूटना मैथ्यू के लिए बन गया वरदान

जब आस्ट्रेलिया को 10 गेंद पर 21 रन की जरूरत थी उस वक्त हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया। यह कैच छोड़ना ही पाकिस्तान के लिए अभिषाप बन गया। इसके बाद अफरीदी के 19वें ओवर की आखिर तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़ दिए। एक छक्का शॉर्ट फाइन लेग पर तो एक काउ कॉर्नर पर जड़ा। फाइन लेग पर उनका तीसरा छक्का रहा जो विजयी साबित हुआ। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

क्षेत्ररण में लचर रही पाकिस्तान टीम, आस्ट्रेलिया ने उठाया फायदा

PAK vs AUS in T20

बता दें कि, टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अपने सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इसके विपरीत आस्ट्रेलिया पांच मैचों में से चार में जीती और सेमीफाइनल में पहुंची। नतीजतन पाकिस्तान काफी फॉर्म में नजर आ रही थी लेकिन आस्ट्रेलिया को हल्के में लेना उसे भारी ही पड़ा। पूरे खेल के दौरान पाकिस्तान क्षेत्ररक्षण के मामले में काफी लचर नजर आया।

टॉस हारते ही तय हो गई थी पाकिस्तानी टीम की पराजय

खेल गुरुओं ने तो गुरुवार के मैच में पाकिस्तान (PAK vs AUS in T20) के टॉस हारते ही मैच का फैसला सुना दिया था। आंकड़ों के विश्लेषण में पाकिस्तान की हार की संभावना पहले ही जता दी गई थी। दरअसल, दुबई की पिच पर पूर्व में हुए 11 मुकाबलों में से 10 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें ही मैच जीतें। यही वजह है कि जब ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता तो लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि टीम आधा मैच तो अपने नाम कर चुकी है। वजह यह कि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए दुबई की पिच पर बैटिंग करना आसान रहा है। जानकारों का कहना है कि यहां ओस बॉलिंग करने वाली टीम के लिए परेशानी उत्पन्न करती है। यह बात मैच के आखिर में सही भी साबित हो गई। आस्ट्रेलिया की जीत में यह कारण भी माना जा रहा है।

2010 के सेमीफाइनल मैच में भी पाकिस्तान ने खाई थी मुंह की, आस्ट्रेलिया ने फेर दिया था उम्मीदों पर पानी

PAK vs AUS in T20

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज भिड़ीं तो दोनों देशों के बीच 2010 वर्ल्ड कप में हुई भिड़ंत की याद भी ताजा हो गई। तब भी पाकिस्तान की टीम काफी फॉर्म में थी और सभी पांच मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी।

पाकिस्तान के सामने यह तीसरी बार फाइनल में पहुंचने का मौका था। हालांकि आस्ट्रेलिया की माइक हसी की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम (PAK vs AUS in T20) ने उसकी सारी उम्मीदों पर पानी ही फेर दिया। ठीक वैसी ही स्थिति इस बार भी बनीं। बल्लियों उछल रही पाकिस्तान टीम को आस्ट्रेलिया की मजबूत टीम ने पराजित कर वापस भेज दिया।

इन खिलाड़ियों के कारण मजबूत है आस्ट्रेलिया टीम

आस्ट्रेलियाई इलेवन में डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड शामिल रहे।

पाकिस्तान इलेवन : जिसकी सारी उम्मीदों पर फिर गया पानी

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी।