बांग्लादेशी सांसद हत्याकांड : कसाई जिहाद ने पहले गला दबाकर हत्या की, फिर सारी खाल उतारी, मांस और हड्डियों के टुकड़े कर हल्दी-नमक मिलाकर फेंक दिए

बांग्लादेशी सांसद की हत्या के मामले में उन्हीं के परिचित सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सांसद की हत्या की साजिश एक माह पूर्व ढाका में रची गई थी जिसे कोलकाता में अंजाम दिया गया।

बांग्लादेशी सांसद हत्याकांड : कसाई जिहाद ने पहले गला दबाकर हत्या की, फिर सारी खाल उतारी, मांस और हड्डियों के टुकड़े कर हल्दी-नमक मिलाकर फेंक दिए
बांग्लादेशी सांसद हत्याकांड में अब तक 4 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी।

Bangladeshi MP murder case : बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार हत्याकांड में दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ है। मामले में पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने एक कसाई को गिरफ्तार किया है। सीआईडी का दावा है कि आरोपी कसाई को उक्त हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बांग्लादेशी मूल के एक अमेरिकी नागरिक ने सुपारी दी थी। सुपारी देने वाला आरोपी सांसद का ही दोस्त है।

बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार गत 12 मई को भारत आए थे। वे यहां अपने उपचार के लिए आए थे लेकिन फिर बांग्लादेश नहीं लौट सके। वे सबसे पहले उत्तरी कोलकाता पहुंचे और बड़ानगर में अपने दोस्त गोपाल विश्वास के घर रुके थे। दो दिन बाद वे डॉक्टर के यहां जाने का कहकर निकले थे लेकिन उसके बाद नहीं लौटे। इससे विश्वास ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने पड़ताल की तो वे सीसीटीवी फुटेज में वे 13 मई की दोपहर 2.51 बजे न्यू टाउनशिप के एक आवास में जाते हुए नजर आए थे। उनके साथ अमानुल्लाह उर्फ ​​शिमुल, फैजल और सिलास्ती नाम के युवक भी थे। आवास में तलाशी ली गई तो वहां खून के धब्बे और बहुत सारे पॉलिथिन के बैग मिले थे। इससे पुलिस ने बांग्लादेशी सांसद की हत्या की आशंका जताई थी।

24 वर्षीय कसाई गिरफ्तार 

मामले में पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने गुरुवार शाम को एक कसाई को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि कसाई मुंबई में रहने वाला एक अनधिकृत अप्रवासी है। उसकी पहचान 24 वर्षीय जिहाद पिता जोयनल हवलदार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बराकपुर, थाना दिघोलिया, जिला खुलना, बांग्लादेश का रहने रहने वाला है। उसे करीब दो माह पूर्व बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक शाहीन उर्फ अख्तरुज्जमां कोलकाता लाया था।

अपराध ऐसा कि रूह तक कांप जाए

सीआईडी का दावा है कि आरोपी जिहाद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया है कि अख्तरुज्जमां के आदेश पर ही उसने और अन्य बांग्लादेशी नागरिकों अमानुल्लाह उर्फ, सिलास्टी, फैजल और सियाम की मदद से सांसद अनवारुल अजीम की फ्लैट में गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उन्होंने उनके पूरे शरीर की खाल उतारी और सारा मांस निकाल दिया। कोई पहचान न सके इसलिए उससे मांस और हड्डियों के छोटे टुकड़े कर के हल्दी-नमक मिलाकर पॉलीथिन में पैक कर दिए।

रात में घटनास्थल पर ही खाया खाना

आरोपियों ने सांसद के शरीर के टुकड़ों को पॉलीथिन बैग में पैक करने के बाद रात में घटनास्थल पर ही खाना खाया। इसके बाद मौका देख कर उन पैकेट को फ्लैट से बाहर निकाला और परिवहन के अलग-अलग साधनों का उपयोग कर कोलकाता में ही भीतरी इलाकों में फेंक दिया। शरीर के अंगों को ठिकाने लगाने के बाद सिलास्टी और अमानुल्लाह 15 मई को विमान से ढाका रवाना हो गए। मुस्तफिजुर नामक एक अन्य आरोपी 16 मई और फैजल 18 मई को कलकत्ता से ढाका लौटा। पुलिस के अनुसार आरोपी के बयान को सत्यापित करने और शरीर के अंगों को बरामद करने के लिए न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

कोलकाता के होटल में तय हुआ कैसे देंगे अंजाम

जानकारी के असार हत्याकांड की साजिश कोलकाता के धर्मतला के समीप स्थित एक होटल में रची गई थी। इसे अंजाम देने के लिए सांसद के भारत आने के करीब 10 दिन पहले ही सभी आरोपी कोलकाता आ गए थे। पुलिस ने होटल का रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि फैजल और मुस्तफिजुर नाम के दो व्यक्ति यहां 2 मई से इलाज कराने का कह कर ठहरे थे। उन्होंने कमरा 1200 रुपए प्रति दिन के हिसाब से लिया था। सारा भुगतान नगद किया। 13 मई को आरोपियों ने होटल छोड़ दिया था। इन्हें बांग्लादेश की पुलिस द्वारा सांसद अजीम की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एक महीने पहले ढाका में बनी थी साजिश

सांसद की हत्या को लेकर साजिश एक महीने पहले ही रच दी गई थी। इसका मास्टरमाइंड शाहीन उर्फ ​​अख्तरुज्जमां उसी के अनुसार कोलकाता आया था और 10 मई को कोलकाता से ढाका लौट गया था। हत्याकांड अंजाम तक पहुंचने के बाद पूरी गैंग बांग्लादेश लौटी। इसके बाद मास्टरमाइंड ​​अख्तरुज्जमां काठमांडू के रास्ते संयुक्त राज्य अमेरिका चला गया था। हत्याकांड में सहभागी बना अमानुल्लाह सांसद से पहले से परिचत था। अमानुल्लाह बांग्लादेश के एक आतंकवादी संगठन का नेता था।