रतलाम स्टेशन पर हादसा ! चलती ट्रेन में चढ़ते समय महिला यात्री प्लेटफॉर्म और कोच के बीच फंसी, RPF जवानों ने सूझ-बूझ से बचा ली जान
पश्चिम रेलवे के रतलाम स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला यात्री की जान जोखिम में आ गई। वहां मौजूद आरपीएफ जवानों ने सूझ-बूझ से महिला की जान बचा ली।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा निरंतर सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने का उदाहरण सामने आया है। गुरुवार को रतलाम रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला ट्रेन की सीढ़ियों और प्लेटफॉर्म के गैप में जा फंसी। गनीमत रही कि वहां फरिश्ते के रूप में आरपीएफ के जवान मौद थे जिन्होंने सूझ-बूझ के साथ महिला यात्री की जान बचा ली।
घटना 24 दिसंबर 2025 (बुधवार) दोपहर 3.15 बजे की है। रतलाम के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर ट्रेन संख्या 04002 नई दिल्ली – मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन रुकी हुई थी। सिग्नल होने पर ट्रेन चल पड़ी जिससे कुछ यात्रियों ने चलती ट्रेन में ही चढ़ने का प्रयास किया। इनमें स्लीपर कोच S-3 में चढ़ना का प्रयास कर रही एक महिला यात्री का संतुलन बिगड़ गया। इससे महिला कोच की सीढ़ियों और प्लेटफॉर्म के गैप में जा फंसी। महिला ने एक हाथ से कोच का हैंडल थाम रखा था जिससे वे ट्रेन के साथ ही घसिटने लगी।
साहस, निडरता व सूझ-बूझ का दिया परिचय
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ऑन ड्यूटी हेड कांस्टेबल चंद्रकांत तिवारी ने बिजली की तरह फुर्ती दिखाई और साहस, निडरता एवं त्वरित सूझ-बूझ का परिचय देते हुए महिला यात्री का हाथ ट्रेन के हैंडिल से छुड़वाया। तभी हेड कांस्टेबल नरेंद्र राठौड़ ने तत्परता से महिला यात्री को ट्रेन के नीचे जाने से पहले ही बाहर खींच लिया। यात्री को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया जहां उपनिरीक्षक श्रद्धा ठाकुर ने उन्हें सहानुभूति पूर्वक समझाइश दी। उन्हें चलती गाड़ी में न चढ़ने के लिए जागरूक किया तथा बताया कि इससे जान को गंभीर खतरा हो सकता है।
ट्रेन में ही सफर कर रही थी महिला
पूरा घटनाक्रम स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि जिस महिला यात्री के साथ घटना हुई वह इसी ट्रेन में सफर कर रही थी। रतलाम में ट्रेन के रुकने पर वह कोई सामान लेने के लिए उतरी थी। इसी दौरान ट्रेन चल दी और हादसा हो गया। आरपीएफ जवानों ने सुरक्षित बचाने के बाद ट्रेन रुकवा कर उसमें चढ़ाया गया। महिला यात्री पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित है। उन्होंने अपनी जान बचाने हेतु रतलाम के रेलवे सुरक्षा बल का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया।
यही है ‘ऑपरेशन जीवन रक्षा’
आरपीएफ द्वारा ऑपरेशन जीवन रक्षा चलाया जा रहा है। आरपीएफ की ऑन ड्यूटी हेड कांस्टेबल नरेंद्र राठौड़ एवं चंद्रकांत तिवारी द्वारा कर्तव्यनिष्ठा, सतर्कता एवं सटीक निर्णय के कारण एक अनमोल जीवन की रक्षा संभव हो सकी। यह ‘ऑपरेशन जीवन रक्षा’ का प्रत्यक्षण प्रमाण है। इसके लिए उनकी काफी सराहना हो रही है। थाना प्रभारी पी. आर. मीणा ने भी इसकी प्रशंसा की है।
आप न करें ऐसी गलती
रेल प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों से अपील की है कि चलती गाड़ी में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें। इससे न केवल आपकी बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी प्रभावित होती है। यह बात अपनि परिजन और परिजितों को भी समझाएं।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
