शिक्षकों ने अमरकंटक से उज्जैन तक मनोकामना यात्रा निकाल कर पुरानी पेंशन लागू करने के लिए बुलंद की आवाज, भाजपा सांसद ने भी किया समर्थन
मप्र आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने को लेकर अमरकंटक से उज्जैन तक मनोकामना यात्रा निकाली। शिक्षक संगोष्ठी भी हुई।
शिक्षक संगोष्ठी में शामिल हुए उज्जैन संभाग के 7 जिलों के 4000 से अधिक शिक्षक
एसीएन टाइम्स @ उज्जैन । मप्र आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भरत भरत पटेल ने मनोकामना यात्रा (Manokamna Yatra) निकाली। पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए यात्रा अमरकंटक से शुरू हुई और महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंच कर शिक्षक संगोष्ठी में परिवर्तित हो गई। यात्रा और संगोष्ठी में हजारों शिक्षकों ने शामिल होकर अपनी मांग के समर्थन में आवाज बुलंद की। उनकी मांग का समर्थन उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया और पूर्व राज्य मंत्री तथा भारत स्काटउट गाइड के कमिश्नर रमेशचंद्र शर्मा ने भी किया। दोनों ने यह मांग सीएम और पीएम के समक्ष रखने के लिए आश्वस्त किया।
मुख्य अतिथि उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया और विशेष अतिथि के रूप में रमेशचंद शर्मा भारत स्काउट गाइड कमिश्नर एवं पूर्व राज्य मंत्री रहे। आयोजन में उज्जैन संभाग के 7 जिले देवास, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर, उज्जैन, शाजापुर के 4000 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। शुरुआत में अतिथियों ने मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। स्वागत उद्बोधन संभागीय अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला ने दिया।संचालन खातेगांव के शिक्षक योगेश कुमार शर्मा ने किया। आभार संभागीय महासचिव परसराम कापड़िया ने माना।
सीएम और पीएम के समक्ष रखेंगे आपकी मांग- अनिल फिरोजिया
मुख्य अतिथि सांसद फिरोजिया ने शिक्षकों की पुरानी पेंशन की मांग का समर्थन किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के सामने आपकी मांगें रखूंगा। उन्होंने विश्वास जताया कि आपकी मांगें यथाशीघ्र मंजूर होंगी। विशेष अतिथि शर्मा ने भी मुख्यमंत्री से शिक्षकों की मांग के समर्थन में चर्चा करने की बात कही।
शिक्षकों 500 से 1000 तक पेंशन मिलना दुर्भाग्यपूर्ण- भरत पटेल
प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल ने न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की। पटेल ने कहा अनेक सेवानिवृत्त शिक्षकों को 500 से 1000 रुपए तक पेंशन मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। इतने रुपए में परिवार चलाना नामुमकिन है। सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षक उम्रदराज होने से दूसरा कार्य करने में सक्षम नहीं रहते। पटेल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सातवां वेतनमान का लाभ अध्यापकों को देने पर धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
दिसंबर में भोपाल में होगा धरना-प्रदर्शन, तैयार रहें- प्रकाश शुक्ला
संभाग अध्यक्ष प्रकाश शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि शीतकालीन अवकाश के दौरान 25 दिसम्बर से भोपाल में धरना-प्रदर्शन होगा। इसमें अधिक से अधिक की संख्या में शामिल होने के लिए तैयार रहें। शुक्ला ने बताया यह धरना प्रदर्शन अध्यापक संवर्ग की प्रमुख लम्बित समस्याओं के लिए होगा। इसमें विगत 2 वर्षों से क्रमोन्नति के आदेश जारी नहीं होना, जनजातीय विभाग ने अनुकम्पा के मामले लम्बित होना सहित अन्य मांगें शामिल हैं। प्रांतीय महासचिव गोविंद बिसेन ने भी संबोधित किया।
ये रहे संगोष्ठी में मौजूद
प्रांतीय प्रवक्ता शांति ताम्रकार, उपाध्यक्ष चैनल पाटीदार, सह- संगठन मंत्री सुनील परिहार, संगठन मंत्री शांतिलाल यादव, चम्बल संभाग अध्यक्ष राजेशसिंह राजावत, जबलपुर संभाग अध्यक्ष डीके विश्वकर्मा, इंदौर संभाग अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, देवास के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सेंधव, आगर के राजेन्द्र सोनी, मंदसौर के श्याम मीणा, रतलाम के सुनील गौड़, उज्जैन के देवेंद्र माहेश्वरी, शाजापुर के दिनेश मंडलोई, सीहोर के शिवनारायण गौर, बैतूल के विनय राठौड़ के अलावा हेमन्त माथुर, पवन ओझा, विनोद यादव, ओपी बैरागी, सेवाराम मकवाना, ललिता कदम, दिव्या राजोरा, अरविंद परिहार, विक्रम कछावा, प्रदीप द्विवेदी, विकास त्रिवेदी, कमलेश पांचाल, प्रह्लाद गेहलोत, अम्बाराम बोस, रूपकुमार मण्डलोई, विशाल बोहरे, जाकिर मंसूरी, इकबाल खान, संतोष धाकड़, अखिलेश पंचोली, अशोक लालावत आदि।