स्पेक्ट्रा 2026 : SSIT में खेल मोहोत्सव का समारोहपूर्वक हुआ समापन, डीआरएम अश्विनी कुमार ने बताया खेलों का महत्व, पुरस्कृत किया
रतलाम के श्री साईं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित 7 दिवसीय खेल महोत्सव स्पेक्ट्रा 2026 का समापन शनिवार को हुआ। सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री साईं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रतलाम में वार्षिक खेल महोत्सव “स्पेक्ट्रा 2026” का आयोजन किया गया। 9 जनवरी को शुरू हुआ महोत्सव शनिवार को संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि रतलाम रेल मंडल के डीआरएम अश्विनी कुमार उपाध्याय, विशेष अतिथि रतलाम (मध्य प्रदेश) निवासी अंतर्राष्ट्रीय पैरा तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी तथा वेस्टर्न रेलवे महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना उपाध्याय (ईएनटी सर्जन) भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

स्पेक्ट्रा 2026 के समापन समारोह का शुभारंभ डीआरएम उपाध्याय सहित सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर डीआरएम ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण आधार है। ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी में अनुशासन, समर्पण एवं सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। खेलों के माध्यम से स्वास्थ्य, आत्म-विश्वास भी उत्पन्न होता हैl
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का होता है विकास
विशेष अतिथि अब्दुल कादिर इंदौरी ने दुबई में आयोजित एशियाई युवा पैरा गेम्स 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश एवं जिले का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। उन्होंने उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह मानसिक दृढ़ता, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को भी विकसित करता है।
खिलाड़ियों को मिले पुरस्कार
7 दिवसीय खेल महोत्सव के दौरान विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने पूरे जोश, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ सहभागिता की। महोत्सव के दौरान एथलेटिक्स, टीम गेम्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य खेल गतिविधियों में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। महाविद्यालय परिसर खेल उत्सव के रंगों से सराबोर रहा। अतिथियों ने सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बी.एससी. संकाय को स्पेक्ट्रा 2026 ट्रॉफी प्रदान की गई।
प्रेरणा प्रदान करने वाला रहा खेल महोत्सव
संस्था प्रबंधन, खेल समिति, शिक्षकों एवं सभी प्रतिभागियों के सहयोग से स्पेक्ट्रा 2026 का सफल आयोजन हो सका। यह खेल महोत्सव न केवल विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को निखारने का माध्यम बना, बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने हेतु प्रेरणा भी प्रदान कर गया।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
