क्रिकेट मैच ने बढ़ाई पुलिस और पत्रकारों की मैत्री, शब्द और डंडे नहीं मैदान पर बरस रहे थे रन, एसपी ने खिलाड़ियों को मैडल से नवाजा

रविवार का दिन पुलिस-पत्रकारों की मैत्री के नाम रहा। दोनों समूहों के बीच मैत्री बढ़ाने के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। दोनों के ही हाथों से खबरोंके शब्द और कानून की धाराओं की जगह रन निकल रहे थे।

क्रिकेट मैच ने बढ़ाई पुलिस और पत्रकारों की मैत्री, शब्द और डंडे नहीं मैदान पर बरस रहे थे रन,  एसपी ने खिलाड़ियों को मैडल से नवाजा
खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान करते एसपी गौरव तिवारी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रविवार का दिन पुलिस और पत्रकारों के बीच मैत्री कायम रखने के नाम रहा। दिनभर खबरों और शब्दों से खेलने वाले और कानून का डंडा बजाने वाले हाथों में आज बल्ला और गेंद था। बल्लेबाज रन बरसा रहे थे तो गेंदबाज उन्हें क्लीन बोल्ड करने के लिए बेताब थे।
यह नजारा था पुलिस लाइन स्थित मैदान का, जहां रविवार को पत्रकारों एवं पुलिस प्रशासन के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच हुआ। सुबह 9 बजे मैच की शुरूआत हुई। पत्रकार इलेवन और प्रशासन इलेवन के कप्तान एसपी गौरव तिवारी की मौजुदगी में पत्रकार सौरभ कोठारी ने टास कराया, जिसमें पत्रकार इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

पत्रकार इलेवन से नागौरा का रहा सर्वाधिक स्कोर

पत्रकार इलेवन की ओर से प्रदीप नागौरा ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। पत्रकारों ने 12 ओवर में 75 रन बनाए। इसके जवाब में पुलिस प्रशासन की टीम ने 11 ओवर में निर्धारित लक्ष्य हासिल करते हुए जीत दर्ज कर ली। मैच के बाद विजेता टीम को ट्रॉफी दी गई। सभी खिलाडियों को एसपी गौरव तिवारी ने मैडल दिए।

इन्होंने मैदान पर दिखाया दम

पत्रकार इलेवन की ओर से प्रदीप नागौरा, किशोर जोशी, यश शर्मा,हिम्मत यादव, दिव्यराज,विनोद वाधवा, यशवंत, कुलदीप माहेश्वरी, के. के. शर्मा, समीर खान, सिंकदर पटेल, हिमांशु जोशी तथा पुलिस प्रशासन की ओर से एसपी गौरव तिवारी, कैलाश, पवन, जीवन, धर्मेन्द्र, निवेश, शुभम परमार, हिमांशु, थामस, लोकेश जोशी, योगेन्द्र ने शानदार प्रदर्शन किया।

ये रहे मौजूद

मैच के दौरान पत्रकार सुरेन्द्र जैन ने कांमेट्री से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान एएसपी इंद्रजीत बाकरवाल, तहसीलदार गोपाल सोनी, प्रेस क्लब सचिव मुकेश गोस्वामी, उपाध्यक्ष अमित निगम, राजू केलवा, सौरभ कोठारी, नरेन्द्र जोशी, नीरज शुक्ला, मुबारिक शैरानी, नीरज बरमेचा, विवेक चौधरी, रमेश सोनी, स्वदेश शर्मा, शाहिद मीर, हेमंत भट्ट आदि मौजूद रहे।