रतलाम मंडल ने रचा रिकॉर्ड ! 8 माह में यात्रियों से जुटाए 761.11 करोड़ रुपए, 105.25 तो सिर्फ एक माह में ही कमा लिए
रतलाम रेल मंडल ने यात्रियों और माल लदान से पिछले साल के मुसाबरे ज्यादा राजस्व अर्जित कर रिकॉर्ड बनाया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल ने यात्रियों से राजस्व जुटाने में रिकॉर्ड बनाया है। महज 8 माह (अप्रैल से नवंबर) तक 761.11 करोड़ रुपए अर्जित किए। इसमें से भी 105.25 करोड़ रुपए तो सिर्फ एक माह (अगस्त) में ही कमा लिए है। माल लदान सहित अन्य स्रोतों से भी खासी कमाई की है जो पिछले वित्तीय वर्ष से भी ज्यादा है।
पश्चिम रेलवे रतलाम मण्डल के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025-26 (नवंबर तक) के दौरान रतलाम रेल मंडल के वाणिज्य विभाग ने यात्री, माल एवं गैर-किराया राजस्व के क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज की हैं। मंडल का यात्री राजस्व ₹761.11 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 8.38% अधिक है। अगस्त 2025 में मंडल ने पहली बार एक माह में ₹105.25 करोड़ का सर्वाधिक यात्री राजस्व अर्जित कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया। यह पिछले वर्ष तथा मुख्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक है। यात्री सुविधा विस्तार के तहत रतलाम स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर नया बुकिंग कार्यालय भी प्रारंभ किया गया।
2308 वैगन माल का लदान किया
माल यातायात एवं विपणन प्रयासों के क्षेत्र में मंडल ने उर्वरक, सोया डी-ओ-सी एवं खाद्यान्न यातायात में अब तक की सर्वोच्च लोडिंग प्राप्त की। उर्वरक से ₹65.77 करोड़, सोया डी-ओ-सी से ₹45.41 करोड़ तथा खाद्यान्न से ₹76.85 करोड़ का माल राजस्व अर्जित किया गया। व्यापक विपणन के परिणामस्वरूप छोटे व्यापारियों से 2308 वैगनों की पीसमील लोडिंग की गई। बरायला चौरासी में नया गुड्स शेड तथा बिंजाना गुड्स शेड के पुनः संचालन से भी अतिरिक्त माल राजस्व प्राप्त हुआ। नए ग्राहकों एवं नए गंतव्यों से कुल 49.5 रेक का नया यातायात अर्जित किया गया।
टिकट जांच से भी मिली अच्छी सफलता
टिकट जांच के क्षेत्र में रतलाम मंडल का राजस्व ₹17.56 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 38.42% अधिक है। टीटीई लॉबी में बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू की गई तथा अवैध रियायती यात्रा के विरुद्ध विशेष अभियानों में उल्लेखनीय जुर्माना वसूला गया। उज्जैन स्टेशन पर स्वच्छता के लिए चलाए गए विशेष अभियान को रेलवे बोर्ड स्तर पर सराहना की गई है।
अन्य स्रोतों से हुई इतनी कमाई
वित्तीय वर्ष 2025-26 (नवंबर तक) के दौरान रतलाम मंडल ने ₹7.92 करोड़ का गैर-किराया राजस्व अर्जित किया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 14.24% अधिक है तथा मुख्यालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य से भी अधिक है। इसी अवधि में मंडल का पार्किंग राजस्व ₹2.87 करोड़ रहा, जिसमें 21.85% की वृद्धि दर्ज की गई। कैटरिंग राजस्व ₹4.59 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.94% अधिक है। इसके अतिरिक्त पे-एंड-यूज़ शौचालयों से ₹42.62 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ, जो 14.63% की वृद्धि को दर्शाता है।
रेलवे स्टेशन के 100 वर्ष पर जारी हुआ शताब्दी समारोह
रतलाम रेलवे स्टेशन के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित शताब्दी समारोह की व्यापक सराहना हुई तथा सोशल मीडिया पर भी उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिली। इंदौर स्टेशन पर अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को व्यय आधारित अनुबंध से परिवर्तित कर राजस्व अर्जित करने वाला अनुबंध बनाया गया, जिससे पाँच वर्षों में ₹31 लाख की आय के साथ ₹47 लाख की व्यय बचत हुई।
फोर्ट व्यू रेलवे रिट्रीट प्रबंधन
इसके अतिरिक्त, चित्तौड़गढ़ स्थित ‘फोर्ट व्यू रेलवे रिट्रीट’ (MOT भवन) के प्रबंधन को आउटसोर्स किया गया, जिससे ₹28.51 लाख प्रतिवर्ष, अर्थात पाँच वर्षों में ₹1.68 करोड़ की आय अपेक्षित है। चित्तौड़गढ़ स्टेशन पर विज्ञापन सहित बैटरी चालित कार्ट, रतलाम स्टेशन पर मिनी मॉल, रतलाम, इंदौर, उज्जैन एवं चित्तौड़गढ़ स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर, पूजा सामग्री कियोस्क, कॉलोनी कैफे कॉर्नर, ब्रांड प्रमोशन स्टोर्स तथा प्रतीक्षालय एवं रिटायरिंग रूम के आउटसोर्सिंग जैसे अनेक प्रकल्प स्वीकृत किए गए हैं। इन पहलों से आने वाले वर्षों में कई करोड़ रुपये के स्थायी गैर-किराया राजस्व की प्राप्ति सुनिश्चित होगी।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
