लोकसभा निर्वाचन 2024 : रतलाम जिले के 11 लाख से अधिक मतदाता 3 सांसद चुनने के लिए 1297 केन्द्रों पर आज करेंगे मतदान

रतलाम में कुल 1297 मतदान केंद्रों पर 13 मई को मतदान किया जाएगा। जिले से तीन सांसदों को चुनने के लिए 11 लाख से अधिक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

लोकसभा निर्वाचन 2024 : रतलाम जिले के 11 लाख से अधिक मतदाता 3 सांसद चुनने के लिए 1297 केन्द्रों पर आज करेंगे मतदान
रतलाम में मतदान सामग्री लेकर जाते मतदान दल में शामिल कर्मचारी।

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम के निर्देशन में सभी तैयारियां पूरी, मतदान दल केन्द्रों पर पहुंचे, ढोल-धमाके के साथ हुआ स्वागत

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत रतलाम जिले के 1297 मतदान केन्द्रों पर 13 मई को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। जिले के करीब 11 लाख 4 हजार मतदाता 3 सांसद चुनने के लिए मतदान करेंगे। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार बाथम के निर्देशन में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी मतदान दल रविवार को ही अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। उनका स्वागत ढोल-धमाकों और हार-फूल से किया गया।

लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत रतलाम जिले में 11 लाख 03 हजार 388 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 51 हजार 180 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 52 हजार 208 है। जिले में र्निविध्न, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान के लिए चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं। लगभग 4 हजार सुरक्षा बल एवं पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इनमें मेघालय से दो एसएफ कम्पनियां, सीआरपीएफ की एक कम्पनी, म.प्र. की चार एस.ए.एफ. कम्पनियों के अलावा छतरपुर से जिला पुलिस बल और होमगार्ड तथा राजस्थान से 700 होमगार्ड्स का बल आया है। मतदान के पश्चात् स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए बी.एस.एफ. की एक कम्पनी तैनात की गई है।

310 संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सुरक्षा

इसके अलावा लगभग 1300 विशेष कर्तव्यस्थ पुलिस अधिकारी भी तैनात रहेंगे। निष्पक्ष निर्वाचन के लिए 21 फ्लाइंग स्क्वायड दल तथा 24 स्थैतिक निगरानी दल कार्य कर रहे हैं। मतदान दिवस पर 122 सेक्टर अधिकारी तथा 113 सेक्टर पुलिस अधिकारी भी सतत भ्रमण पर रहेंगे। जिले के 310 संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। प्रत्येक संवेदनशील मतदान केन्द्र पर चार सशस्त्र जवान तैनात रहेंगे।

जिले के जावरा में सर्वाधिक मतदान केंद्र

जिले के कुल 1297 मतदान केन्द्रों में से सर्वाधिक 276 मतदान केंद्र जावरा में हैं। रतलाम शहर में 260, सैलाना में 256, आलोट में 253, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण में 252 मतदान केंद्र हैं। जिले में 160 मतदान केंद्र पूर्ण रूप से महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित हैं। एक मतदान केंद्र रतलाम शहर में दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित रहेगा। जिले में 40 आदर्श मतदान बनाए गए हैं।

उल्लास एवं उत्साह के साथ सामग्री लेकर मतदान केन्द्र पहुंचे दल

मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण रविवार को जिले में तीन स्थानों रतलाम के कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, सैलाना के शासकीय महाविद्यालय तथा जावरा के शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय परिसर से किया गया। मतदान दल पूर्ण उत्साह एवं उल्लास के साथ सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केन्द्र पहुंचे। मतदान दलों को केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए 419 वाहनों की व्यवस्था की गई। इनमें 130 चार पहिया वाहन तथा शेष बस वाहन की व्यवस्था थी। पुलिस बलों के लिए भी 95 बसों की व्यवस्था की गई। इसके अलावा पुलिसबलों के लिए 200 चार पहिया वाहनों की व्यवस्था पृथक से की गई।

यह भी रही व्यवस्था

मतदान दलों के लिए पेयजल के साथ-साथ केरी के पने की व्यवस्था भी की गई। आपात चिकित्सा हेतु रतलाम के कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर स्थल पर डॉक्टर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सा उपकरण, दवाइयां तथा पांच बेडयुक्त आईसीयू की व्यवस्था भी की गई थी।