त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : जनपद पंचायत प्रतिनिधि और सरपंच पदों पर ये हुए निर्वाचित, 15 जुलाई को जिला पंचायत के मतों का सारणीकरण होगा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत डाले गए वोटों की गिनती गुरुवार को हुई। इसके बाद प्राधिकृत अधिकारियों ने निर्वाचित प्रतिनिधियों की सूची जारी की। जिला पंचायत के सदस्यों का सारणीकरण 15 जुलाई को होगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । त्रिस्तरीय पंचायती राज निर्वाचन के तहत गुरुवार को प्राधिकृत अधिकारियों ने जनपद पंचायत के निर्वाचित सदस्य की सूची जारी की। इनमें जनपद पंचायत सैलाना के 15, जनपद पंचायत बाजना के 20, जनपद पंचायत आलोट के 23, जनपद पंचायत पिपलौदा के 19, जनपद पंचायत जावरा के 23 तथा जनपद पंचायत रतलाम की 25 निर्वाचित सदस्यों की सूची शामिल है। जिला पंचायत के सदस्यों का सारणीकरण 15 जुलाई को होगा। इस दिन नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा।
निर्वाचन प्रेक्षक डॉ. अशोक भार्गव सारणीकरण कार्य का निरीक्षण किया
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण किया गया। इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकासखंड स्तरीय सारणीकरण भी हुआ। विकासखंड स्तर पर किए गए सारणीकरण के उपरांत पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणाम की घोषणा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा की गई। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव ने रतलाम मुख्यालय पर किए गए सारणीकरण कार्य का अवलोकन किया। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इस अवसर पर निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
इसी प्रकार सैलाना विकासखंड मुख्यालय पर संबंधित विकासखंड का सारणीकरण किया गया। यहां निर्वाचन पर्यवेक्षक डॉ. भार्गव ने सैलाना में चल रहे सारणीकरण कार्य का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण कर निर्वाचन परिणाम की घोषणा की गई। इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का विकास खंड स्तरीय सारणीकरण भी किया गया।
जिला पंचायत सदस्य पद का सारणीकरण 15 को
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई शुक्रवार को की जाएगी। जिला मुख्यालय पर सारणीकरण का कार्य प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ होगा।
नगर निगम के मतों की गणना के लिए कर्मचारियों का प्रशिक्षण 15 व 16 जुलाई को
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एम. एल. आर्य ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 हेतु मतगणना दलों में नियोजित कार्मिकों को 15 जुलाई को दोपहर 2.00 बजे डॉ. अम्बेडकर भवन ताल में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी तरह 16 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे शासकीय भगतसिंह महाविद्यालय जावरा तथा दोपहर 3.00 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में मतगणना कार्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. सुरेश कटारिया प्राध्यापक शा. कन्या महाविद्यालय, डॉ. लक्ष्मण परवाल प्राध्यापक वाणिज्य महाविद्यालय, डॉ. रियाज एहमद मंसूरी सहा. प्राध्यापक तथा एल. एस. चोंगड सहा. प्राध्यापक शा. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम को नियुक्त किया गया है।