मतगणना 4 जून को : मतगणना स्थल पर लागू रहेगी धारा 144, इन कार्यों पर रहेगी रोक, इस दिन रतलाम शहर में निकलना है तो पढ़ लें यह खबर

रतलाम में मतों की गणना 4 जून को शहर के आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज में होगी। इसके चलते शहर में धारा 144 लागू रहेगी। इस दिन मतगणना स्थल के लिए पार्किंग और ट्राफिक रूट प्लान भी तैयार किया गया है।

मतगणना 4 जून को : मतगणना स्थल पर लागू रहेगी धारा 144, इन कार्यों पर रहेगी रोक, इस दिन रतलाम शहर में निकलना है तो पढ़ लें यह खबर
लोकसभा चुनाव के मतों की गणना की तैयारी पूरी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए डाले गए मतों की गणना 4 मई को सुबह 07.00 बजे से होगी। रतलाम में मतों की गणना कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में होगी। इसके चलते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम धारा 144 लागू की गई है। मगणना के मद्देनजर यातायात पुलिस ने इस दिन के लिए ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया गया है। शहर में निकलने से पहले इसे अच्छी तरह जान लें और समझ लें। मतगणना के लिए दूसरे दौर का रेंडमाइजेशन भी हो गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बाथम ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार 04 जून को मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार की फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी। मतगणना स्थल की 100 मीटर की परिधि के अंदर मोबाइल, सेल्यूलर, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। आदेश के उल्लंघन पर भारतीय दण्ड विधान के अन्तर्गत अभियोजित किया जाएंगा।

मतगणना का दूसरा रेंडमाइजेशन संपन्न

मतगणना के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन रविवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुआ। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकगण तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बाथम के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आर. एस. मंडलोई तथा सभी सहायक रिटर्निग अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

मतगणना वाले दिन यह रहेगा रतलाम में रूट डायवर्सन प्लान

04 जून को सुबह 5 बजे से ड्यूटी में लगे पुलिस / शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मतगणना में लगे प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों का मतगणना स्थल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय आगमन शुरू हो जाएगा। इसके अतिरिक्त लोकसभा चुनाव में भाग ले रहे प्रत्याशियों एवं वरिष्ठ अधिकारियों का आगमन भी होगा। इसके चलते यातायात पुलिस द्वारा पार्किंग और रूट डायवर्सन प्लान तैयार किया गया है। यह 04 जून को सुबह 05.00 बजे से लागू हो जाएगा।

रुट डायवर्सन प्लान

  1. आरोग्यम हॉस्पिटल तिराहे से नगर निगम तिराहा अमरेश्वर महादेव मंदिर गेट नम्बर 03 तक समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह क्षेत्र नो व्हीकल जोन रहेगा।
  2. छत्रीपुल से नगर निगम व आर्ट्स एण्ड साइंस कॉलेज की ओर जाने वाले सामान्य वाहन सुबह 05.00 बजे से डायवर्ट किए जाएंगे। वाहन दो बत्ती चौराहा से न्यू रोड गुरुद्वारा की ओर से लोकेन्द्र टॉकीज होते हुए शहर के अंदर जा सकेंगे।
  3. रतलाम विकास प्राधिकरण हाथीखाना की ओर से वाहन नगर निगम तिराहा एवं आर्ट्स एवं साइंस काँलेज की ओर नहीं जा सकेंगे। वाहन गुलाब चक्कर, पुराना कलेक्टोरेट होते हुए आ-जा सकेंगे।
  4. नाहरपुरा तिराहा से नगर निगम की ओर आने वाले समस्त चार पहिया, तीन पहिया एवं दो पहिया वाहन अण्डागली होते हुए शहर सराय की ओर से आ जा सकेंगे।
  5. लोकेन्द्र टॉकीज से आरोग्यम, आर्ट एंड साइंस कॉलेज की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन शहर सराय होते हुए आ-जा सकेंगे।

प्रवेश एवं पार्किंग व्यवस्था

  1. निर्वाचन संबंधी अधिकारी / कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के वाहन आर्ट्स एण्ड साइंस कॉलेज के सामने गेट नम्बर-02 से प्रवेश कर गेट के पास ही अपने वाहन पार्क करेंगे।
  2. मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस / शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा मतगणना मे आने वाले प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों का प्रवेश नगर निगम तिराहा अमरेश्वर महादेव मंदिर के सामने आर्ट्स एण्ड साईंस कॉलेज के सामने गेट नम्बर-03 से होगा।
  3. मतगणना में आने वाले प्रत्याशियों / उनके प्रतिनिधियों एवं मीडिया (प्रेस) के वाहनों की नगर निगम के अंदर पार्किंग व्यवस्था की गई है।
  4. मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस / शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहन गेट नम्बर 02 से प्रवेश के उपरान्त आर्ट्स एण्ड साइंस कॉलेज की पार्किंग में वाहन पार्क किए जाएंगे।
  5. रतलाम शहर, रतलाम ग्रामीण, जावरा, आलोट एवं सैलाना लोकसभा क्षेत्र की मतगणना सुनने के लिए आने वाले आम नागरिकों के दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए नगर निगम के अन्दर पार्किंग व्यवस्था की गई है।

यातायात पुलिस की अपील

मतगणना ड्यूटी में लगे शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों व आम नागरिकों से अपील है कि मतगणना दिनांक 04 जून को यातायात पुलिस रतलाम द्वारा की गई पार्किंग तथा यातायात डायवर्शन व्यवस्था में आवश्यक सहयोग करें।