नगर निगम के साधारण सम्मेलन के एजेंडे से विभाजित भूखंड, पेयजल और सीवरेज से जुड़े मुद्दे गायब, कांग्रेस पार्षद दल ने बनाई सत्तापक्ष को घेरने की योजना

कांग्रेस पार्षद दल ने नगर निगम के साधारण सम्मेलन में भाजपा परिषद को घेरने की तैयारी की है। कांग्रेस पार्षदों ने सम्मेलन के एजेंडे में प्रमुख मुद्दे गयब होने पर नाराजगी जताई है।

नगर निगम के साधारण सम्मेलन के एजेंडे से विभाजित भूखंड, पेयजल और सीवरेज से जुड़े मुद्दे गायब, कांग्रेस पार्षद दल ने बनाई सत्तापक्ष को घेरने की योजना
कांग्रेस पार्षद दल की बैठक आयोजित।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम का साधारण सम्मेलन 5 तारीख को आहूत किया गया है। इसके एजेंडे में विभाजित भूखंडों, पेयजल व्यवस्था और सीवरेज सिस्टम से जुड़े मुद्दे गायब होने से कांग्रेस पार्षद दल में रोष है। कांग्रेस पार्षद दल ने इन मुद्दों के साथ बाजार वसूली लागू करने और गुमटीधारियों से नामांतरण शुल्क के रूप में बड़ी वसूली की तैयारी को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी की है।

रविवार को कांग्रेस पार्षद दल की बैठक शहर कांग्रेस अध्यक्ष उपस्थिति में आयोजित हुई। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष द्वारा शहर कांग्रेस कार्यालय में आहूत की गई बैठक में नगर निगम के साधारण सम्मेलन के एजेंडे के सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। एजेंडे में शहर के जनहित  और जन समस्या  से जुड़े मुद्दे नहीं होने पर नाराजगी जताई। पार्षद दल ने कहा कि जनहित के मुद्दों के बजाय भाजपा की परिषद ने शहर की गरीब जनता को लूटने की तैयारी की गई है। मुख्यमंत्री ने शहर में आयोजित जनसभा में बाजार बैठक वसूली पूर्ण रूप से बंद करने की घोषणा की थी। इसके विपरीत परिषद बाजार बैठक वसूली लागू कर गरीब फुटकर व्यापारियों पर आर्थिक भार लादने की तैयारी कर ली है।

इन मुद्दों पर नहीं दिया द्यान

कांग्रेस पार्षद दल के अनुसार छोटे गुमटीधारियों से नामांतरण के नाम पर बड़ी राशि वसूलने की तैयारी भी की जा रही है। यह जनता के साथ बड़ा छलावा है। पार्षदों ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि शहर की बड़ी समस्या सीवरेज सिस्टम, बिगड़ी पेयजल व्यवस्था और विभाजित भूखंडों की अनुमति जैसे कई मुद्दे एजेंडे से गायब हैं। कांग्रेस पार्षदों ने इसे लेकर साधारण सम्मलेन के दौरान भाजपा परिषद को घेरने की तैयारी की है। बैठक में सभी पार्षद मौजूद रहे।