7 साल की बच्ची से बलात्कार की कोशिश, चिल्लाई तो पत्थर से कुचल कर मार डाला, पुलिस ने गोली मारकर किया आरोपी का ‘हाफ एनकाउंटर’
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सात साल की एक बच्ची से ज्यादती के प्रयास और उसकी निर्मम हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक युवक का हाफ एनकाउंटर किया है। आरोपी का कहना है कि वह शराब के नशे में खुद पर काबू नहीं रख सका।
एसीएन टाइम्स @ लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बदायूं में सात साल की बच्ची से ज्यादती का प्रयास करने और उसकी निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर परिजन सहित लोगों ने दो घंटे चक्काजाम किया। पुलिस ने कुछ घंटे में आरोपी को ढूंढ निकाला और गोली मारकर उसका हाफ एनकाउंटर भी कर दिया। आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह नशे में होने से खुद पर काबू नहीं रख सका।
मामला बदायूं जिले के बिल्सी कोतवाली क्षेत्र का है। यहां 18 अक्टूबर की शाम 4:30 बजे कक्षा 3 में पढ़ने वाली 7 साल की एक बच्ची सब्जी लेने घर से निकली थी। वह काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजन ने रिश्तेदार और पड़ोसियों से पूछा। बच्ची की कोई जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने आसपास ढूंढा। रात करीब 10 बजे परिजन को बच्ची का खून से लथपथ शव एक खंडहरनुमा घर में मिला। मासूम का शव मिलने के बाद लोग भड़क गए। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर दिया।
90 से अधिक सीसीटीवी फुटेज देखे
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह इसे गंभीरता से लेते हुए अधीनस्थ अमले को आरोपी की तलाशी के लिए सख्त ताकीद की। पुलिस ने आसपास के दर्जनों सीसीटीवी कैमरों के 90 से अधिक फुटेज देखे जिसमें एक युवक बच्ची को अपने साथ ले जाते हुए नजर आया। युवक की पहचान जाने आलम निवासी मोहल्ला नंबर तीन के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने संभावित स्थानों पर दबिश दी। इसी दौरान पता चला कि आरोपी बानपुर वाले रास्ते की तरफ देखा गया है।
पुलिस को देखते ही कर दी फायरिंग, एक जवान घायल
खोजबीन में आरोपी बानपुर के रास्ते पर पुलिस को मिल गया। पुलिस को देखते ही उसने अपने बचाव में फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगा। इससे पुलिस ने भी जवाबी फायर किया जिसमें आरोपी जाने आलम जख्मी हो गया। गोली उसके पैर में लगी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। फायरिंग में एक कांस्टेबल मनोज कुमार घायल हो गया। पुलिस को आरोपी के पास से एक तमंचा, 1 जिंदा कारतूस व कारतूस के 4 खोखे बरामद हुए हैं।
शराब के नशे में नहीं कर सका काबू
पूछताछ में आरोपी जाने आलम ने पुलिस को बताया कि शराब के नशे में उसने बच्ची को देखा तो खुद पर काबू नहीं रख सका। वह बच्ची को बहला-फुसलाकर खंडहर में ले गया। उसने बच्ची के कपड़े उतारे तो वह शोर मचाने लगी। इसलिए उसने ईंट से कुचलकर बच्ची को मार डाला। बच्ची के गले में भी गहरा घाव मिला। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा कि बच्ची के साथ ज्यादती हुई या नहीं।