NEET Preparation Tips ! 4 मई को होगी परीक्षा, 3 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल, NEET एक्सपर्ट डॉ. राकेश कुमावत से जानें- कैसे दें परीक्षा
अगर आप NEET में सम्मिलित होने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए उपयोगी है। इसलिए परीक्षा देने से पहले इसे अवश्य पढ़ लें।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । NEET Preparation Tips : डॉक्टर बनकर नर नारायण की सेवा करने का जज्बा लेकर करियर संवारने वालों के लिए NEET (National Eligibility cum Entrance Test) में सफल होना जरूरी है। इस बार यह 4 मई को होनी है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत से हुई यह चर्चा आपके लिए उपयोगी हो सकती है। आइये, जानते हैं डॉ. कुमावत से इस परीक्षा के बारे में और सफलता के टिप्स।
अभ्यास करियर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमावत के अनुसार NEET एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा है जिसके लिए व्यापक तैयारी की आवश्यकता होती है। जो छात्र चिकित्सा में अपना करियर बनाना चाहते हैं उन्हें भारत के विभिन्न मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए इस परीक्षा को पास करना होता है। NTA द्वारा 4 मई को आयोजित की जाने वाली परीक्षा में 23 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। इससे MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BHMS में प्रवेश लिया जा सकेगा। AIIMS, JIPMER में MBBS/BDS पाठ्यक्रम हेतु प्रवेश भी इसी से मिलेगा। डॉ. कुमावत के अनुसार परीक्षा के दौरान छोटी-छोटी गलतियों से परीक्षा का परिणाम प्रभावित हो सकताहै।
रतलाम में 8 सेंटर पर होगी परीक्षा
नीट की परीक्षा रतलाम में भी होगी। इसके लिए यहां 8 सेंटर बनाए गए हैं। ये सेंटर हैं केंद्रीय विद्यालय, उत्कृष्ट स्कूल, रेलवे स्कूल, जवाहर स्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, स्वामी विवेकानंद कॉमर्स कॉलेज। NEET एग्जाम हेतु शहर के लगभग 3000 से अधिक विद्यार्थी इन केंद्रों पर परीक्षा देंगे।
परीक्षा वाले दिन क्या करें ?
एडमिट कार्ड : एडमिट कार्ड में दिए हुए स्थान पर एक पासपोर्ट फोटोग्राफ एवं एक पोस्टकार्ड फोटोग्राफ लगाएं साथ ही बांयें अंगूठे का थंब प्रिंट भी लगाएं।
ड्रेस कोड : एग्जाम में आप टी-शर्ट और लोवर पहन कर जा सकते हैं। ध्यान रहे कि नाक और कान की बालियां एवं हाथ और गले में पहने हुए धागे निकाल कर जाएं।
परीक्षा का समय : परीक्षा का समय दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक का है। परीक्षा केंद्र पर आपके एडमिट कार्ड में लिखे निर्धारित समय पर उपस्थित हो जाएं ताकि समय पर एंट्री मिल सके। साथ में आधार कार्ड लेकर जाएं। यदि आधार कार्ड ना हो तो ID प्रूफ के रूप में 12वीं की बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड लेकर भी जा सकते हैं।
अन्य उपकरण : परीक्षा कक्ष में एडमिट कार्ड और आधार कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाना है। इसके अलावा अन्य किसी उपकरण को ले जाने की आवश्यकता नहीं है। पेन परीक्षा के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा एवं पानी की व्यवस्था भी की जाएगी।
यह भी करें
प्री–एग्जाम डिस्कशन से बचें : जैसे ही आप परीक्षा केंद्र पहुंचेंगे वहां ज्यादातर बच्चे आपको हाथ में किताबें लिए कुछ पढ़ते नजर आएंगे या फिर यह बात करते नजर आएंगे कि उन्होंने क्या-क्या पढ़ा है। यहां तक कि परीक्षा हॉल में पेपर मिलने से पहले तक भी चर्चा करते रहते हैं। आपकी तैयारी कैसी भी हो, दूसरों की बाते सुनकर जरा भी घबराएं नहीं, इससे पेपर बिगड़ सकता है। आप शांत रहें और आत्मविश्वास बनाए रखें, भरोसा रखें कि आपका पेपर अच्छा ही होगा।
बैठने से पहले सीट जांच लें : जो भी टेबल या कुर्सी एलॉट की गई है उसे अच्छी तरह से जांच लें। देख लें कि वहां कोई पर्ची, च्यूइंग, ब्लूटूथ ना हो। अगर कुछ मिले तो तुरंत एग्जामिनर (परीक्षक) को सूचना दें। यह भी चैक करें कि कुर्सी या टेबल हिल तो नहीं रही है या टूटी हुई तो नहीं है। ऐसा होने से OMR शीट भरने में परेशानी आ सकती है।
दवाई साथ रख सकते हैं : यदि आप कोई दवा लेते हैं तो आप प्रिस्क्रिप्शन के साथ टैबलेट लेकर जा सकते हैं।
मुश्किल सवालों से डरें नहीं : यदि किसी सब्जेक्ट में लगातार सवाल मुश्किल आ रहे हैं तो घबराएं नहीं और संयम रखें। आगे के सवाल आसान हो सकते हैं। अगर आप घबरा जाएंगे तो आसान सवालों में भी गलती कर बैठेंगे।
एक्सपर्ट डॉ. राकेश कुमावत के इन टिप्स का ध्यान रखें और बिना घबराएं परीक्षा दें। अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट और एसीएन टाइम्स परिवार की ओर से आप सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं और अग्रिम बधाई।