रेलवे स्टेशन से बाइक चोरी ! रेलवे स्टेशन के बाहर बाइक खड़ी कर रिश्तेदार को लेने प्लेटफॉर्म गया था व्यक्ति, लौटा तो नहीं मिली
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के तालबेहटर रेलवे स्टेशन के पास से एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई। बाइक मालिक ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
एसीएन टाइम्स @ तालबेहट । रेलवे स्टेशन के पास खड़ी बाइक अज्ञात चोर चुरा ले गए। वारदात तब हुई जब बाइक मालिक रिश्तेदार को लेने रेलवे स्टेशन पहुंचा था। मौके से एक और दोपहिया वाहन भी चोरी होने की जानकारी मिली है।
धन्नूलाल पुत्र सट्टू निवासी ग्राम बिजरौठा थाना तालबेहट जिला ललितपुर (उप्र) ने तालबेहट थाने पर शिकायती आवेदन दिया है। इसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि वे मेमू ट्रेन से आने वाले अपने रिश्तेदार को रिसीव करने के लिए बाइक क्रमांक UP-94-2325 से रेलवे स्टेशन गए थे। वहां उन्होंने बाइक स्टेशन के बाहर रामदयाल कुशवाह की दुकान के सामने खड़ी की थी। पास में ही शराब दुकान भी है। इसके बाद वे प्लेटफॉर्म पहुंचे। वहां से लौटने के बाद वे उस स्थान पहुंचे जहां उन्होंने बाइक खड़ी की थी लेकिन वहां बाइक नहीं मिली।
सभी जगह ढूंढी लेकिन नहीं मिली
धन्नूलाल ने एसीएन टाइम्स को बताया कि उन्होंने बाइक की सभी जगह तलाश की। घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ नहीं की जिसके चलते पुलिस को लिखित शिकायत दी है। में दर्ज कराई। धन्नूलाल के अनुसार पूछताछ में पता चला कि उसी स्थान से एक और दोपहिया वाहन भी चोरी हुआ है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने धन्नूलाल का शिकायती आवेदन ले लिया है। फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस आवेदन के आधार पर ही धन्नूलाल की बाइक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।