लोकसभा निर्वाचन 2024 : मतगणना की तैयारी जोरों पर, कलेक्टर राजेश बाथम ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, सिर्फ ये ही कर सकेंगे प्रवेश

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए रतलाम जिले में डाले गए मतों की गणना के लिए तैयारी जारी है। मतगणना स्थल में किसी प्रकार की कोई कमी या चूक न रहे इसके लिए कलेक्टर राजेश बाथम खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

लोकसभा निर्वाचन 2024 : मतगणना की तैयारी जोरों पर, कलेक्टर राजेश बाथम ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, सिर्फ ये ही कर सकेंगे प्रवेश
कलेक्टर राजेश बाथम मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश बाथम ने सोमवार को कॉलेज परिसर में मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उनके साथ जिला पंचायत के सीईओ शृंगार श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर आर. एस. मंडलोई, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम संजीव केशव पांडेय, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अनुराग सिंह आदि उपस्थित थे।

कलेक्टर ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया। स्ट्रांग रूम सुरक्षा को लेकर  मौजूद सुरक्षा बलों को दिशा-निर्देशित किया। स्ट्रांग रूम के लिए लगाए गए सीसीटीवी डायरेक्शन चैक किए। कलेक्टर द्वारा लोकसभा निर्वाचन के लिए की जाने वाली मतगणना हेतु विधानसभा वार परिसर को चैक किया गया। मतगणना हाल में काउन्टिग टेबलों को युक्ति युक्त ढंग से नियोजित करने के निर्देश दिए। सुरक्षा बलों की तैनाती, स्टांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम को लाने ले जाने, मतगणना में संलग्न होने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के आगमन तथा निर्गमन हेतु रास्तों का निरीक्षण भी किया।

सिर्फ प्राधिकार पत्रधारी ही कर सकेंगे प्रवेश

कलेक्टर बाथम ने मतगणना हाल में अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए बैठक व्यवस्था के अलावा राजनीतिक एजेंट तथा ऑब्जर्वर की बैठक व्यवस्था, मीडिया कक्ष, वाहनों की पार्किंग, मतगणना हॉल में डिस्प्ले बोर्ड आदि बिंदुओं पर निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि मतगणना केन्द्र में प्रवेश की व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दें। मतगणना केन्द्र में प्राधिकार पत्रधारी अधिकारियों, कर्मचारियों, मतगणना एजेंट, पत्रकारों व सुरक्षा कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति रहेगी। मतगणना केन्द्र परिसर के बाहर भीड़ के प्रबंधन के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएंगी।