हरदा में हाहाकार ! पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 की मौत, 60 से ज्यादा झुलसे, CM यादव ने लिया संज्ञान, PM मोदी ने जताया दुख, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो...

मंगलवार सुबह मप्र का हरदा जिला दहल उठा। यहां पटाखा फैक्टरी में लगी आग की लपटों और विस्फोटों ने 12 लोगों की जान ले ली जबकि करीब 60 लोग झुलस गए।

हरदा में हाहाकार ! पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 की मौत, 60 से ज्यादा झुलसे, CM यादव ने लिया संज्ञान, PM मोदी ने जताया दुख, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो...
हरदा में पटाखा फैक्टरी में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 से अधिक झुलस गए।

मृतकों के परिजन को मिलेगा 4-4 लाख मुआवजा, घायलों का निःशुल्क इलाज होगा 

एसीएन टाइम्स @ डेस्क ।  मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार सुबह पटाखा फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग लगते ही विस्फोट शुरू हो गए। आग पर काबू पाने के लिए इंदौर और भोपाल से भी फायर लॉरियां रवाना की गईं हैं। दिल दहला देने वाली घटना में अब तक 11 लोगों की मौत और करीब 60 लोगों के घायल होने की खबर है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले में संज्ञान लेकर कैबिनेट मंत्री, एसीएस और होमगार्ड डीजी को हेलिकॉप्टर से हरदा पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने और घायलों का निःशुल्क उपचार कराने का ऐलान किया है। उन्होंने उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई है।

हरदा जिला मंगलवार सुबह अचानक हुए धमाकों से दहल उठा। धमाके यहां एक पटाखा फैक्ट्ररी में लगी आग के कारण हुआ। इससे अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें और धुएं के गुबार की किलोमीटर दूर से किसी बड़ी ज्वालामुखी फटने जैसा प्रतीत हो रहे थे। बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, फैक्टरी में 500 से अधिक लोग काम कर रहे थे।  पटाखा फैक्टरी में लगी आग के कारण पटाखों में विस्फोट शुरू हो गया। जानकारी मिलते ही राहत-बचाव कार्य शुरू कर दए गए थे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को भी एक्टिव कर दिया गया है। 110 से अधिक एम्बुलेंस मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचने में लगाई गई हैं।

अस्पतालों को किया तैयार

हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग  के अनुसार बचाव अभियान जारी है। घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। गंभीर घायलों भोपाल और इंदौर शिफ्ट किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हादसे की भावहता को देखते हुए हरदा के आसपास की एम्बुलेंस तो घटनास्थल पहुंची ही, भोपाल और इंदौर तक के फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस पहुंचीं और घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया। हेलीकॉप्टरों की व्यवस्था के लिए शासन द्वारा सेना से भी मदद मांगी गई है। इसके अलावा भोपाल और इंदौर के मेडिकल कॉलेज तथा AIIMS भोपाल में बर्न यूनिट तथा जेपी अस्पताल को भी तैयार किया गया है। होशंगाबाद में भी उपचार की व्यवस्था की गई है।

इमरजेंसी सेवाएं हाई अलर्ट पर

हरदा में हुए विस्फोट के बाद प्रदेश में सभी जगह इमरजेंसी सेवाएं अलर्ट पर हैं, खासकर हरदा, आसपास के जिलों में। अकेले भोपाल से 20 एम्बुलेंस हरदा रवाना की गई हैं। हरदा की 20, इंदौर और खंडवा से 15-15, देवास, सीहोर औह होशंगाबाद से 10-10, बैतूल से 8, रायसेन और बुरहानपुर के 3-3 एम्बुलेंस लोगों को अस्पताल पहुंचाने के काम में लगी हैं। इस तरह 115 एम्बुलेंस घायलों को अस्पताल पहुंचने के काम में लगी हैं। अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

घायलों को एंबुलेंस सहित पुलिस और जिला प्रशासन के विभिन्न वाहनों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। नजदीकी जिले नर्मदापुरम् और बैतूल से भी चिकित्सा सहायता पुलिस बल भेजा जा रहा है। राहत कार्य क लिए 01 पीसी, 01 एसीडएआरएफ और एनडीआरफ के जवान को आपदा प्रबंधन संबंधी सामग्री फायर ऐक्सटिंग्विशर, फायर एंट्री शूट, सर्च लाइट, स्ट्रेचर, हेलमेट, ब्रीथिंग अप्रेटस आदि के साथ घटना स्थल रवाना किया। जिला प्रशासन द्वारा हरदा की नगरीय सीमा के अंतर्गत बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री एवं गोदाम में घटित अग्नि दुर्घटना में पीड़ितों की सहायता के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय आपदा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

CM मोहन यादव ने लिया संज्ञान

घटना को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली। घटना की स्थिति को समझने के लिए उन्होंने आवश्यक बैठक बुलाई। उन्होंने  कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह, ACS अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए। उन्होंने एक्स हैंडल पर जारी वीडियो में कहा है कि हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई घटना दु:खद है। सूचना मिलते ही हमने तुरंत घटना का संज्ञान लिया और जिला प्रशासन की टीम को एक्टिव किया।

मुख्यमंत्री ने बताया 50 से ज्यादा एंबुलेंस तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। घायलों का तुरंत नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज किया जा सके, इसके लिए इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद में डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के नि:शुल्क और समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।