प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी MP में झाबुआ से करेंगे लोकसभा चुनाव का आगाज, मंत्री चेतन्य काश्यप दौरे की तैयारियों को लेकर मंगलवार को लेंगे बैठक
लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। लोकसभा चुनाव का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी 11 फरवरी को झाबुआ में आयोजित एक कार्यक्रम में करेंगे।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद 11 फरवरी को मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के अभियान का आगाज झाबुआ से करेंगे। रतलाम संसदीय क्षेत्र के झाबुआ में प्रधानमंत्री की सभा को लेकर भाजपा व्यापक तैयारियों में जुट गई है।
लोकसभा के आगामी चुनाव को लेकर हो रहे प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों के संबंध में 6 फरवरी (मंगलवार) को रतलाम जिले में विधानसभा वार बैठकें होंगी। इन बैठकों को प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप संबोधित करेंगे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष, लोकसभा संयोजक किशोर शाह एवं लोकसभा प्रभारी महेन्द्र भटनागर उपस्थित रहेंगे।
मंत्री काश्यप दोपहर 12.45 बजे शिवगढ़ में सैलाना विधानसभा क्षेत्र और दोपहर 2.30 बजे ग्राम इटावा माताजी में रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की बैठक लेंगे। वे रतलाम शहर विधानसभा की बैठक को शाम 4.30 बजे संबोधित करेंगे। यह बैठक रंगोली सभागार में होगी।