नगर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने दिया कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप को ज्ञापन, विधायक निधि से काम कराने की मांग भी की

शहर की समस्याओं का समाधान नहीं होने से कांग्रेस पार्षद दल को मंत्री चेतन्य काश्यप से गुहार लगाना पड़ी। उन्होंने मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।

नगर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने दिया कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप को ज्ञापन, विधायक निधि से काम कराने की मांग भी की
मंत्री चेतन्य काश्यप को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस पार्षद दल।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर की जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं नगर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर रतलाम शहर कांग्रेस पार्षद दल ने कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप को ज्ञापन दिया। इसमें उन्होंने समस्याओं के निराकरण की मांग की। कांग्रेस पार्षदों के वार्डों में विधायक निधि से काम कराने की मांग भी की।

पार्षद दल ने शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया एवं नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में मंत्री काश्यप से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने ज्ञापन में बंद पड़े ट्यूबवेल, बाजार बैठक की अवैध वसूली, निगम की जर्जर होती भवन संपत्तियों, विभाजित भूखंडों पर अनुमति, शहर के एकमात्र खेल स्थान पोलोग्राउंड की दशा सुधारने, नए आवास पट्टे, विधायक निधि से कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में पांच-पांच लाख के कार्य करने आदि की मांग की। इस दौरान पार्षद और उनके परिजन मौजूद रहे।