बान्‍द्रा टर्मिनस - कानपुर अनवरगंज - बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन 14 अप्रैल से, सामान्य श्रेणी के 20 कोच वाली ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराए के साथ होगा

रेलवे द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण आगामी दिनों में विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन कुल 20 फेरे लगाएगी। इसमें सफर करने के लिए विशेष किराया देना होगा।

बान्‍द्रा टर्मिनस - कानपुर अनवरगंज - बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन 14 अप्रैल से, सामान्य श्रेणी के 20 कोच वाली ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराए के साथ होगा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के रतलाम स्‍टेशन से होते हुए बान्‍द्रा टर्मिनस अनवरगंज - बान्‍द्रा - टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा। यह ट्रेन 14 अप्रैल से 17 जून तक कुल 20 फेरे लगाएगी। इसमें 20 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ग्रीष्‍मकालीन छुट्टियों के दौरान गाडि़यों में यात्रियों के अतिरिक्‍त भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल से होते हुए गाड़ी संख्‍या 09191 / 09192 बान्‍द्रा टर्मिनस - कानपुर अनवरगंज - बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल एक्‍सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है। रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया गाड़ी संख्‍या 09191 बान्‍द्रा टर्मिनस - कानपुर अनवरगंज स्‍पेशल एक्‍सप्रेस14 अप्रैल, 2022 से 16 जून, 2022 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति गुरूवार 04.55 बजे चलेगी। यह रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन 14.15 बजे पहुंचेगी और 14.25 चलकर शुक्रवार को 07.00 बजे कानपुर अनवरगंज पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09192 कानपुर अनवरगंज - बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 15 अप्रैल, 2022 से 17 जून, 2022 तक कानपुर अनवरगंज से प्रति शुक्रवार 08.40 बजे चलेगी। यह रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन शनिवार को 01.40 बजे पहुंचेगी। यहां से यह 01.45 चलकर शनिवार को ही 11.55 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

इन स्टेशनों पर रहेगा ठहराव

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, शामगढ़, भवानीमंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज एवं फारुखाबाद स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 20 सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

यात्रीगण, ट्रेनों की संरचना, आवृत्ति, परिचालन दिवसों तथा ठहरावों पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्‍थान की विस्‍तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्‍य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।