खेल संग आत्मरक्षा : श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में हुआ समर स्पोर्ट्स और गतका कैंप का आयोजन, विद्यार्थियों ने खेलों के साथ सीखे आत्मरक्षा के गुर
श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी में आयोजित 24 दिनी समर स्पोर्ट्स एवं गतका कैंप का समापन हो गया। इसमें 310 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी अरविंद मार्ग द्वारा समर स्पोर्ट्स एवं गतका कैंप का आयोजन किया गया। 24 दिवसीय कैंप में कक्षा 2 से 10 तक के 310 विद्यार्थियों ने 12 अलग-अलग खेल विधाओं में हिस्सा लिया। इन खेल विधाओं के साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी को हॉर्स राइडिंग, स्वीमिंग जैसे कौशल भी सिखाए गए।
कैंप का समापन सोमवार को हुआ। अतिथि रतलाम गुरु सिंह सभा अध्यक्ष अवतार सिंह, गुरु रामदास गुरुद्वारा अध्यक्ष कश्मीरी सिंह सोढ़ी व श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग रहे। अवतार सिंह ने श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के ग्रीष्मकालीन शिविर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं और उनका अपना विशेष महत्व होता है। सरदार कश्मीरी सिंह ने समिति को साधुवाद देते हुए कहा कि एक अच्छा खिलाड़ी ही एक अच्छा विद्यार्थी हो सकता है। जो विद्यार्थी खेलों को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाते हैं उनके लिए सफलता को पाना भी आसान हो जाता है।
विद्यार्थियों का पढ़ाई के साथ अन्य विधाओं में पारंगत होना भी जरूरी- डंग
श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ने कहा कि स्वस्थ बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। इसके लिए पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी विधाओं में पारंगत होना आवश्यक है। विद्यार्थियों ने कैंप के माध्यम से तैराकी जैसी लाइफ सेविंग स्किल सीखी एवं गतका जैसा मार्शल आर्ट सीखा। उन्होंने कहा कि समिति का प्रयास है कि विद्यार्थियों में शैक्षणिक विकास के साथ ही सांस्कृतिक, खेलकूद और सकारात्मक जीवन मूल्यों का विकास हो। डंग ने बच्चों से आह्वान किया कि वे जल्दी उठने की आदत बनाएं और जीवन में आने वाली छोटी-छोटी कठिनाइयों से ना घबराकर उनका सामना करना सीखें।
गदका, मलखंभ व घुड़सवारी का किया प्रदर्शन
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गदका, मलखंभ, घुड़सवारी आदि विधाओं का प्रदर्शन भी किया। कैंप में शामिल सभी विद्यार्थियों को अतिथियों ने प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इससे पूर्व आमंत्रित अतिथियों का स्वागत समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष हरजीत सिंह चावला, कोषाध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह वाधवा, स्पोर्ट्स कन्वीनर सुरेंद्र सिंह भामरा, प्राचार्य डॉ. रेखा शास्त्री, धर्मेंद्र सिंह गुरुदत्ता, गनदीप सिंह डंग, गुरिंदर सिंह खालसा, अमरपाल सिंह वाधवा, बन्टी गांधी एवं समिति सदस्यों ने पुष्पहार से किया। समिति द्वारा आमंत्रित अतिथियों का स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान किया गया। संचालन सीमा भाटी ने और आभार प्रर्शन सुरेंद्र भामरा ने किया।