खबर जरा हट के ! 1 साल के बच्चे ने खिलौना समझ पकड़ लिया सांप को, बच्चे के काटने से हो गई सांप की मौत

क्या आप जानते हैं कि इंसान के काटने से जहरीले सांप की मौत हो सकती है। बिहार के बेतिया में ऐसी ही घटना हुई है जहां एक साल के बच्चे ने काटा तो सांप की मौत हो गई।

खबर जरा हट के ! 1 साल के बच्चे ने खिलौना समझ पकड़ लिया सांप को, बच्चे के काटने से हो गई सांप की मौत
बच्चे के काटने पर सांप की मौत।

एसीएन टाइम्स @ पटना । बिहार के बेतिया से चौंकाने वाली खबर आ रही है। वहां एक साल के बच्चे ने खिलौना समझ कर कोबरा सांप को पकड़ लिया। बच्चे ने सांप को इतनी बार काटा कि उसकी मौत ही हो गई। इस घटना के बाद सभी हैरान हैं, क्योंकि सांप को काटने के बाद भी बच्चे के शरीर पर जहर का कोई लक्षण नहीं मिला।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्चे का नाम गोविंदा कुमार है और उसकी उम्र महज एक साल है। बच्चे की दादी ने मीडिया को बताया कि दोपहर में बच्चे की की मां घर के पीछे लकड़ियाँ तोड़ रही थी। कुछ दूरी पर गोविंदा भी खेल रहा था। इसी दौरान लकड़ियों के बीच से एक सांप निकला और गोविंदा तक पहुंच गया। बच्चे ने उसे खिलौना समझ हाथ से पकड़ लिया और उसे काट लिया। बताया जा रहा है कि बच्चे ने सांप को कई बार काटा जिससे उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें...

MP में सांप घोटाला ! सर्पदंश के मुआवजे के नाम पर डकार गए 11 करोड़ 26 लाख रुपए, एक व्यक्ति को तो 30 बार सांप ने डसा, हर बार 4 लाख रुपए हुए जारी

मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में चल रहा इलाज

परिजन ने बताया कि सांप को काटने के बाद बच्चा बेहोश हो गया जिससे वे घबरा गए। उन्होंने बच्चे को तत्काल स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। स्थिति की गंभीरता और एहतियात के तौर पर डॉक्टरों ने बेतिया सरकारी मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल रैफर कर दिया जहां बच्चे का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार बच्चा खतरे से बाहर है और पूरी तरह स्वस्थ है।

यह भी पढ़ें...

व्यंग्य : सांप पालो तो ऐसे पालो... -आशीष दशोत्तर

बच्चे में नहीं मिले जहर के लक्षण

डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे के शरीर में जहर का कोई लक्षण नहीं मिला और वह पूरी तरह स्वस्थ भी है। इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि बच्चे ने सांप को पकड़ते ही उसे काटना शुरू कर दिया होगा। यदि ऐसा होने से पहले सांप ने डस लिया होता तो बच्चे की जान को खतरा हो सकता था। चूंकि बच्चे ने सांप के मुंह पर पीछे की तरफ काटा इसलिए उस पर जहर का हल्का असर हुआ। जहर सांप के दांत में होता है और संभव है कि सांप को इतना वक्त ही नहीं मिला कि वह बच्चे को डस पाता।