सावधान ! वरना आप भी लुट जाएंगे... अगर आपके पास भी आ रहे हैं ऐसे मैसेज तो उन पर ध्यान न दें, साइबर सेल में करें शिकायत
अगर आपके पास भी आपका बैंक एकाउंट ब्लॉक करने या ऐसा ही कोई मैसेज आ रहा है तो उस पर भरोसा नहीं करें। यह साइबर अपराधियों की आपको ठगने का तरीका है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । साइबर अपराधी किसी भी तरह से आपको लूटने की जुगत में हैं। इससे आपको सिर्फ सावधानी ही बचा सकती है। अगर आपके पास भी किसी बैंक के नाम से मैसेज आता है तो उस पर आंख मूंद कर यकीन नहीं करें। सीधे अपनी बैंक में संपर्क करें और वहां दिए गए निर्देशों का ही पालन करें। यदि गलती से आप धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं तो आप पुलिस की साइबर सेल की मदद लें।
इन दिनों अनेक लोगों को और उनके वाट्सएप ग्रुप पर भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) के नाम से मैसेज प्राप्त हो रहे हैं। इसमें प्रोफाइल फोटो में बैंक की ही सेवा से संबंधित लोगो (YONO BANK) भी होता है। इस मैसेज में तत्काल जरूरत है लिखा होता है। यह भी लिखा होता है कि आपका पैन (PAN) कार्ड पुराना होने से आपका बैंक एकाउंट आज ब्लॉक कर दिया जाएगा। अतः अपना पैन कार्ड और सही डॉक्यूमेंट तत्काल एसबीआई के APK के माध्यम से अपलोड करें। मैसेज के साथ ही एक एप्लिकेशन (Apk) फाइल भी भेजी जाती है और उसे इंस्टॉल करने के लिए कहा जाता है।
एक इंस्टॉल करते ही हैक हो जाता है मोबाइल फोन
ऐसा मैसेज रतलाम के नेत्रदान के क्षेत्र में काम करने वाले स्वयं सेवकों के वाट्सएप ग्रुप पर भी भेजा गया। गलती से मैसेज पढ़ने के बाद नीचे दी गई APK फाइल पर क्लिक किया। ऐसा करते ही उनका ग्रुप हैक हो गया और हॉकर ने उसे एडमिन कंट्रोल करके ओनली एडमिन भी कर दिया। ऐसा कई लोगों के साथ हुआ है जिनके मोबाइल फोन हैक होने की जानकारी सामने आ रही है।
किसी भी बैंक के नाम से आ सकता है मैसेज
आशंका है कि आपको हैकर्स किसी भी बैंक (जिसमें आपका एकाउंट है) के नाम से आपको मैसेज भेजा जा सकता है। इसलिए SBI अथवा किसी भी बैंक के नाम से ऐसा मैसेज आता है तो उस पर कतई यकीन नहीं करें। बैंक ऐसा कोई मैसेज नहीं भेजती हैं और इस तरह कोई भी एप डाउनलोड कर ऑनलाइन डॉक्यूमेंट नहीं मांगती। इसके लिए बैंकों की ओर से लगातार सावधान किया जाता है और आपको SMS के माध्यम से अलर्ट भी किया जाता है। अगर कोई मैसेज आया भी है तो पुष्टि के लिए सीधे अपने बैंक की स्थानीय शाखा में प्रत्यक्ष संपर्क करें।
अन्य विभाग के नाम से भी आ सकते मैसेज
जरूरी नहीं कि आपको मैसेज बैंक के नाम से ही भेजे जाएं। फ्रॉडेस्टर आपको आयकर विभाग, पुलिस विभाग, डाक विभाग, सीआईडी, सेना, मोबाइल फोन कंपनी, सोशल मीडिया एजेंसी, किसी भी प्रकार की शासकीय या अशासकीय सेवा, आधार या पेन कार्ड अपडेट, पीएम किसान योजना, पीएम आवास योजना या कोई शादी का आमंत्रण कार्ड के नाम से apk फाइल भेजते हैं। कई बार हैकर्स हमारे व्हाट्स एप को हैक कर के भी हमारे कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप में हमारे व्हाट्स एप नंबर से apk फाइल भेज देते हैं। इसलिए ऐसे किसी भी मैसेज की पूरी तरह पुष्टि जरूर कर लें।
ऐसे हो जाती है गड़बड़
Apk फाइल को जाने अनजाने में ओपन करते ही यह हमारे डिवाइस में ऑटो इंस्टॉल हो जाती है। जिससे हमारे डिवाइस का एक्सेस सायबर अपराधियों के पास चला जाता है। जिससे सायबर अपराधी हमारे फोन के मैसेजेस रीड कर लेते है जिसमें सेंसिटिव फाइनेंशियल इनफॉर्मेशन जैसे OTP, PIN आदि हैकर्स के पास चले जाते है। हमारे फोन का पूरा कंट्रोल सायबर अपराधी के पास चले जाने से वे हमारे खाते से अनाधिकृत ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, या फंड ट्रांसफर करने में सक्षम हो जाते है।
यह बरते सावधानी
यदि अनजान apk फाइल आपके फोन में इंस्टॉल हो जाती है तो तुरंत अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑफ कर देना चाहिए। तथा तुरंत आपके बैंक में पहुंचकर बैंक खाते को फ्रिज करवाना चाहिए। आपके फोन में एंटीवायरस या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया गया kavach –2 ऐप इंस्टॉल कर हिडेन या हार्मफुल apk फाइल की पहचान कर तुरंत ही डिलीट कर देना चाहिए।
साइबर सेल की लें मदद
रतलाम एसपी अमित कुमार के अनुसार सायबर अपराधियों के मंसूबों पर रोक लगाने के लिए पुलिस और साइबर सेल लगातार काम कर रही है। पिछले दिनों ऐसे 8 हजार से ज्यादा मोबाइल फोन नंबर चिह्नित कर ब्लॉक भी करवाए गए हैं। सायबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। अतः बैंक या किसी भी एजेंसी, सेवा या अन्य मैसेज जिसमें आपसे डॉक्यूमेंट, रुपए आदि की मांग की जाती है तो उस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दें। किसी भी प्रकार की एप्लिकेशन (APK) फाइल नहीं खोलें और न ही ऑनलाइन कोई डॉक्यूमेंट ही सबमिट / अपलोड करें। किसी से ओटीपी ( OTP ) या सीक्रेट कोड भी साझा नहीं करें। ऐसी धोखाधड़ी होने या आशंका होने पर तत्काल साइबर सेल हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाएं। खुद भी सावधानी बरतें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।