भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा 6 सितंबर को रतलाम में, संभाग प्रभारी डॉ. तेज बहादुर सिंह और विधायक चेतन्य काश्यप ने दिया मार्गदर्शन, जिम्मेदारियां सौंपी

भाजपा द्वारा प्रदेश में 5 जन आशीर्वाद रैलियां निकाली जा रही हैं। यह रतलाम में 6 सितंबर को आएगी।

भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा 6 सितंबर को रतलाम में, संभाग प्रभारी डॉ. तेज बहादुर सिंह और विधायक चेतन्य काश्यप ने दिया मार्गदर्शन, जिम्मेदारियां सौंपी
जन आशीर्वाद रैली की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते डॉ. तेज बहुदुर सिंह एवं समीप है विधायक चेतन्य काश्यप।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा 6 सितंबर को जावरा विधानसभा क्षेत्र के माननखेड़ा से रतलाम जिले में आएगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर यात्रा के संभाग प्रभारी डॉ. तेज बहादुर सिंह और विधायक चेतन्य काश्यप ने पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर मार्गदर्शन दिया। बैठक में यात्रा के लिए सभी की जिम्मेदारी तय की गई। इस दौरान यात्रा कलस्टर प्रभारी ईश्वरलाल पाटीदार, यात्रा जिला प्रमुख अशोक जैन लाला, विधानसभा प्रमुख मनोहर पोरवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत आदि मंचासीन रहे।

संभाग प्रभारी डॉ. सिंह ने कहा कि इस बार प्रदेश में 5 क्षेत्रों से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही हैं। रतलाम में नीमच से आरंभ होने वाली यात्रा क्रमांक-4 प्रवेश करेगी। जिले में प्रवेश के साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में यात्रा का भव्य स्वागत होगा। यात्रा के मार्ग में स्वागत मंच, स्वागत द्वार लगाए जाएंगे। प्रत्येक विधानसभा में एक बड़ी सभा के साथ विभिन्न स्थानों पर रथ एवं नुक्कड़ सभा का आयोजन होगा। डॉ. सिंह ने कार्यकर्ताओ से प्रदेश और रतलाम को पूरी तरह से कांग्रेस मुक्त करने का आह्वान करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान नए लोगों को ज्यादा से ज्यादा पार्टी से जोड़ने की अपील की।

पदाधिकारियों को सौंपी गई हैं जिम्मेदारियां- काश्यप

विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि यात्रा के लिए पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। रतलाम में यात्रा का ऐतिहासिक प्रवास करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए यात्रा हेतु वाहन प्रमुख, प्रवास प्रमुख, स्वागत प्रमुख, मंच प्रमुख, होर्डिंग, बैनर प्रमुख, पोस्टर, वॉल पेटिंग प्रमुख आदि नियुक्त किए गए है, जिनके माध्यम से जन-जन तक यात्रा और सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होने यात्रा में युवा मोर्चा से विशेष सहभागिता करने का आव्हान किया। बैठक का संचालन एवं आभार प्रदर्शन विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल ने किया।

विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन 3 सितंबर को

रतलाम शहर विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन 3 सितंबर को विधायक सभागृह में आयोजित होगा। इसमें उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय आदि शामिल होंगे। विधायक चेतन्य काश्यप ने जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होने कार्यकर्ताओं से सम्मेलन में अधिक से अधिक सहभागिता करने की अपील की।