राजस्थान में ‘राम दरबार’ पर चला बुलडोजर, BJP ने कहा- गहलोत सरकार की यह निशाचरी करतूत भूलेंगे नहीं, देखें घटना का वीडियो

सालासल बालाजी रोड के प्रवेश द्वार पर बने राम दरबार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया। इससे हिंदू संगठनों में जबरदस्त रोष है। भाजपा ने तो इसे राजस्थान सरकार की निशाचरी करतूत ही बता दिया है। पार्टी का कहना है कि हम इसे भूलेंगे नहीं।

-हिंदू सगठनों ने डेढ़ घंटे तक किया प्रदर्शन, सड़क पर धरना देकर किया हनुमान चालीसा का पाठ

-फोरलेन बनाने वाले ठेकेदार ने पहले कहा- नहीं है राम दरबार, विरोध बढ़ने पर मांगी माफी

एसीएन टाइम्स @ जयपुर । एक ओर उत्तर प्रदेश में रामलला की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बन रहा है वहीं दूसरी तरफ राजस्थान सरकार ने सालासर बालाजी रोड पर राम दरबार को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया। इस मामले ने जबरदस्त तूल पकड़ लिया है। सरकार के इस कदम के विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया तो भाजपा ने इसे इसे अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को निशाचरी करतूत बताया। राम दरबार को ढहाए जाने के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं।

(यह दृश्य पाकिस्तान, बांग्लादेश का नहीं बल्कि राजस्थान के बालाजी धाम रोड सुजानगढ़ का है)

राजस्थान में सालासर बालाजी धाम रोड स्थित सुजानगढ़ के प्रवेश द्वार पर ‘राम दरबारकी प्रतिमा थीं जिन्हें राजस्थान सरकार ने बीती रात बुल्डोजरों की मदद से ढहा दिया। इसके वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सुजानगढ़-सालासर रोड पर चक्काजाम कर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी हिंदू कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर धरना देकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। वे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। करीब डेढ़ तक चले प्रदर्शन के दौरान दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ किमी तक वाहनों की कतारें लग गईं। यातायात सुचारु कराने में पुलिस व प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ी।

अधिकारियों के सड़क पर बैठाकर पूछा राम दरबार तोड़ने का कारण

मीडिया रिपोर्ट के अऩुसार आक्रोशित लोगों ने डिप्टी एईएन बाबूलाल वर्मा और ज्वाइंट ईएन नंदलाल मुवाल को भी सड़क पर ही बैठा लिया और उनसे राम दरबारकी प्रतिमा को तोड़ने का कारण पूछा। इस पर एईएन ने सड़क चौड़ीकरण की बात कही। उन्होंने हाथ जोड़कर माफ़ी भी माँगी। एईएन ने आश्वास्त किया है कि सड़क का काम पूरा होने के बाद जो प्रवेश द्वार बनाएगा, उसमें भी राम दरबार की प्रतिमाएँ स्थापित की जाएँगी। प्रदर्शनकारियों ने यह बात लिखित में देने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने उच्चाधिकारियों से बात कह कर टालमटोल की। इसके चलते एसडीएम ने प्रशासन से बातकर मामले सुलझाने की बात कही। 

राम दरबार पर बुलडोजर चलाने को माफ नहीं किया जाएगा- भाजपा

मामले को लेकर भाजपा ने राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कॉन्ग्रेस सरकार पर हमला बोल दिया है। पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर घटना का वीडियो शेयर कर इसे सरकार की ‘निशाचरी करतूतकरार दिया।

पार्टी के मुताबिक एईएन ने पहले कहा था कि राम दरबारप्रवेश द्वार पर मौजूद ही नहीं था। हालांकि जब विरोध हुआ तो उन्हें माफ़ी मांगनी पड़ी। भाजपा ने कहा है कि राम दरबारपर बुलडोजर चलाने की घटना माफ़ नहीं नहीं की जाएगी।

फोरलेन निर्माण के लिए ध्वस्त किया राम दरबार सहित प्रवेश द्वार

बता दें कि सालासर रोड को फोरलेन बनाया जा रहा है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ठेकेदार ने काम शुरू किया। इसके चलते प्रवेश द्वार को राम दरबार सहित बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। इससे आक्रोश भड़क गया। आक्रोशितजनों का कहना है कि ठेकेदार दवारा सम्मानजनक तरीके से मूर्तियों को कहीं और स्थानांतरित किया जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया गया।