MP के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप व परिवार ने गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी म.सा. से मिच्छामि दुक्कड़म की, मुंबई थराद श्री संघ ने बहुमान किया
मप्र के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप एवं उनके परिवार ने मुंबई में गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी से मिच्छामि दुक्कड़म कर आशीर्वाद लिया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम / मुंबई । पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्रीमद्विजय जयन्तसेन सूरीश्वर जी म. सा. के पट्टधर गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी म. सा. आदि ठाना मुंबई में विराजित हैं। यहां मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं श्री संघ के संरक्षक चेतन्य काश्यप एवं उनके परिवार ने मुच्छामि दुक्कड़म कर गच्छाधिपति से आशीर्वाद लिया।
आशीर्वाद के पश्चात मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं श्री संघ के संरक्षक चेतन्य काश्यप ने गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वर जी म.सा. एवं मुनि प्रवर श्री विद्वत रत्न विजय जी म.सा. आदि मुनि भगवंतों से त्रिस्तुतिक श्री संघ द्वारा की जा रही सामाजिक गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर मुंबई थराद श्री संघ ने तेजकुंवर काश्यप, मंत्री चेतन्य काश्यप एवं काश्यप परिवार का बहुमान किया।
ये रहे शामिल
गच्छाधिपति से मिच्छामि दुक्कड़म करने के लिए मंत्री काश्यप के साथ तेजकुंवर काश्यप, डॉ. मनोरमा चौधरी, नीता काश्यप, श्रवण काश्यप, अमी काश्यप एवं काश्यप परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।