यह तो कमाल है ! सिर्फ 3 साल की उम्र में विश्व रिकॉर्ड… जानिए, कौन है यह बच्ची और क्यों मिली उपलब्धि
सेव और सोने के लिए ख्यात रतलाम की 3 वर्षीय बेटी ने दो विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं। बच्ची के बारे में जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

-
रतलाम की बेटी जाह्नवी ने बनाए दो विश्व रिकॉर्ड
-
2 मिनट 40 सेकेंड में हनुमान चालीसा का किया पाठ
-
स्वर्ण नगरी रतलाम की बेटी है रिकॉर्ड धारक
-
कलेक्टर और एसपी ने बच्ची को किया सम्मानित
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कोई भी काम आसान नहीं है लेकिन यह भी सच है कि कोई काम नामुमकिन भी नहीं है। स्वर्ण नगरी रतलाम की बेटी जाह्नवी ने यह साबित भी कर दिया है। इसने महज 3 साल 3 महीने की उम्र में ही दो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इस उपलब्ध पर विश्व रिकॉर्ड से जुड़े जूरी मेंबर ने तो रतलाम पहुंच कर बच्ची को अवॉर्ड दिया ही, कलेक्टर और एसपी ने भी उसका अभिनंदन किया।
हम बात कर रहें हैं स्वर्णकार समाज के 29 वर्षीय नरेन्द्र सोननी (सोनु) की बेटी जाह्नवी की। नरेंद्र स्वयं तो एक अच्छे कलाकार हैं ही, उन्होंने और उनकी पत्नी ने अपनी 3 वर्ष 3 माह 5 दिन की बिटिया को भी इसी दिशा में चलाने का संकल्प लिया। इस युगल ने अपनी बेटी को संस्कारों का ऐसा पाठ पढ़ाया कि उसने सिर्फ 2 मिनट 40 सेकंड में हनुमान चालीसा का पाठ कर विश्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया। जाह्नी शहर के एक निजी विद्यालय की कक्षा नर्सरी की छात्रा है। उसकी इस उपलब्धि पर स्वर्णकार समाज सहित रतलाम के रहवासियों में उत्साह है।
कलेक्टर ने दिया आशीर्वाद
जाह्नवी शहर के एक निजी स्कूल की कक्षा नर्सरी में छात्रा है। उसे पहला खिताब लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दिया और दूसरा वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दिया है। इसके प्रमाण पत्र देने वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड के जूरी मेंबर शैलेंद्र सिंह सिसौदिया रतलाम पहुंचे थे। यहां जाह्नवी के पिता नरेंद्र ने दोनों अवॉर्ड कलेक्टर राजेश बाथम और एसपी अमित कुमार के हाथों से अपनी बच्चों को दिलवाने की इच्छा जताई। उन्होंने अपनी इस इच्छा को पत्रकार रमेश सोनी के समक्ष जाहिर की तो उन्होंने कलेक्टर और एसपी को अवगत करवाया और अनुमति मिलने पर वे बच्ची, उनके पिता और जूरी मेंबर को साथ लेकर अधिकारी द्वय से मिलने भी पहुंचे। जहां दोनों अधिकारियों ने बच्ची का अभिनंदन किया। वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र कलेक्टर बाथम ने अपने हाथों से बच्ची को सौंपा। उन्होंने जाह्वी के उज्जवल भविष्य की कामना की और आशीर्वाद भी दिया।
यह भी देखें... बच्चा कमाल का ! रतलाम के 10 वर्षीय जिष्णु दवे ने 365 दिन में बनाई 365 पेंटिंग, विश्व रिकॉर्ड बनाकर रोशन किया देश का नाम
एसपी ने गोद में उठा कर किया दुलार
सोनी परिवार और जूरी सदस्य जब जाह्नवी को लेकर एसपी अमित कुमार के पास पहुंचे तो वे उसे दुलार किए बिना नहीं रहे। उन्होंने बच्ची को गोद में ही उठा लिया और कहा कि इस नन्हीं सी बच्ची में जो प्रतिभा छुपी है वह अपने परिवार के संस्कारों की ओर इशारा कर रही है। उन्होंने जाह्नवी के पिता नरेन्द्र से कहा कि वे इस बच्ची को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों पर भी विशेष ध्यान दें। परिवार के संस्कारों की वजह से ही आज यह नन्हीं बच्ची प्रदेश की प्रतिभा बनी हैं।
ये रहे उपस्थित
कलेक्टर बाथम और एसपी कुमार द्वारा बच्ची को सम्मानित किए जाने के दौरान पत्रकार रमेश सोनी, वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड के जूरी मेंबर शैलेंद्र सिंह सिसौदिया, धरम यादव, पतंजलि योगपीठ के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार वर्मा, जन-अभियान परिषद के समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, महाराजा अजमीढ़ जी युवा संस्था मुंबई के जिलाध्यक्ष मुकेश सोनी, सुनीता सोनी, हर्ष जैन (आज हम आ गए), आयुष कसेरा ( https://www.instagram.com/theratlammerijaan/ ) मौजूद रहें!