MP में रेल हादसा टला : टूटी पटरी पर आ गई हॉलिडे स्पेशल ट्रेन, कीमैन ने ट्रेन रुकवा कर टाला बड़ा हादसा

मध्यप्रदेश में एक रेलकर्मी की सूझ-बूझ के कारण बड़ा रेल हादसा होते-होते बचा। कर्मचारी ने टूटी पटरी पर आ रही ट्रेन रुकवा कर हादसा टाला।

MP में रेल हादसा टला : टूटी पटरी पर आ गई हॉलिडे स्पेशल ट्रेन, कीमैन ने ट्रेन रुकवा कर टाला बड़ा हादसा
खंडवा के पास टूटी पटरी पर आ गई थी ट्रेन, कीमैन की सूझ-बूझ से बच गई सैकड़ों जानें।
  • खंडवा छनेरा बरुड़ रेल खंड का में टला रेल हादसा
  • टूटी पटरी पर आ गई थी होलिडे स्पेशल ट्रेन
  • कीमैन ने पटरी देख रुकवाई ट्रेन वरना हो जाता हादसा
  • घटना पता चलने पर यात्रियों में मचा हड़कंप

एसीएन टाइम्स @ खंडवा । मध्य प्रदेश के खंडवा - छनेरा - बरुड़ रेल सेक्शन पर बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। यहां एक टूटी पटरी पर हॉलिडे स्पेशल ट्रेन (04159) आ गई। तभी एक कर्मचारी की नज़र पटरी पर पड़ गई और उसने ट्रेन रुकवा दी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

हॉलिडे स्पेशल ट्रेन (04159) इटारसी से भुसावल की ओर जा रही थी। ट्रेन खंडवा – छनेरा – वरुड़ रेल खंड से गुजरी। यहां एक स्थान पर पटरी टूटी हुई थी और ट्रेन भी उसी पर आने वाली थी। गनीमत रही कि एक रेलवे कर्मचारी की टूटी पटरी पर नजर पड़ गई। उसने तत्काल ट्रेन को रोकने के लिए हाथ हिला कर इशारे किए। चालक ने जैसे ही देखा तो ट्रेन रोक दी।

कीमैन की चौकसी के कारण टला हादसा

जिस रेल खंड पर पटरी टूटी पाई गई वहां एक कीमैन काम कर रहा था। उसकी नजर टूटी पटरी पर और दूसरी ओर से आ रही ट्रेन संख्या 04159 पर पड़ी तो उसने बिजली की फुर्ती दिखाते हुए ट्रेन रुकवाने का प्रयास किया। इस प्रयास में वह सफल हो गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

अधिकारियों को दी जानकारी

पटरी टूटी होने और कर्मचारी की सूझ-बूझ से हादसा टलने की जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई। जानकारी मिलते ही अफसर और अमला हरकत में आया और जांच शुरू कर दी। इसके साथ ही टूटी पटरी को सुधारने का काम भी शुरू कर दिया।