पुलिस विभाग में फिर फेरबदल ! देर रात 30 और IPS अफसरों की सूची जारी, कई जिलों के एसपी बदले
मध्य प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस विभाग की सर्जरी जारी है। सोमवार देर रात 30 और पुलिस अधिकारियों की तबादला सूची जारी हो गई। इससे कई जिलों के एसपी और वाहनियों से सेनानी प्रभावित हुए।
एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में तबादलों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। देर शाम 20 आईपीएस की तबादला सूची जारी होने के बाद देर रात 30 और अफसरों की सूची जारी हो गई। इस सूची मे कई जिलों में नए एसपी की पदस्थापना की गई है। वहीं कई स्थानों पर वाहनियों के सेनानियों के तबादले भी हुए हैं।


📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
