रतलाम । श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर में विराजे 13 फीट ऊंचे गजानन, 11 हजार लह्डुओं का भोग लगाया

रतलाम में श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर में 10 दिवसीय गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। पहले दिन श्री गणेश को 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाया गया।

रतलाम । श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर में विराजे 13 फीट ऊंचे गजानन, 11 हजार लह्डुओं का भोग लगाया
रतलाम । श्री चिंताहरण गणेश मंदिर में गणेशोत्सव के पहले दिन आरती उतारते रतलाम अभिभाषक संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं अन्य।
  • रतलाम राजमहल के निर्माण के दौरान स्थापित हैं श्री गणेश
  • श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर में मन रहा गणेशोत्सव
  • गणेश चतुर्थी स शुरू हुआ 10 दिवसीय गणेशोत्सव

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम राजमहल के निर्माण के समय से स्थापित श्री नित्य चिंताहरण गणपति मंदिर (पैलेस रोड) पर दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। उत्सव सनातन संस्कृति एवं परम्परा अनुसार भव्य और विराट रूप में मनाया जा रहा है। यहां श्री गणेश की 13 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है। चतुर्थी पर 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया।

(आयोजन के दौरान अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया।)

गणेश उत्सव को लेकर मंदिर पर आकर्षक सजावट की गई है। बुधवार को भगवान श्री गणेश का स्वर्ण वरक से चोला चढ़ाया गया। दोपहर 12 बजे 13 फीट की प्रतिमा की स्थापना कर आरती की गई। लड्डुओं का भोग भी लगाया गया। रात को विशेष आरती की गई। मुख्य अतिथि में एसडीएम आर्ची हरित, रतलाम अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश शर्मा व सचिव चेतन केलवा रहे। सभी का मंदिर ट्रस्ट की ओर से स्वागत और अभिनंदन किया गया। समिति सदस्य गोविन्द सिंह चौहान का जन्मदिन भी मनाया गया।

ये उपस्थित रहे

धार्मिक आयोजन में दिव्या शर्मा, सुंधाशु राय सक्सेना, कॉलेज ग्राउंड सोशल ग्रुप अध्यक्ष गोपाल शर्मा, सचिव नवीन व्यास, गणेशोत्सव आयोजन समिति अध्यक्ष सचिन सिंह देवड़ा, पं. अमित रावल, रत्ना पाल, सारिका दवे, मुकेश त्रिवेदी, मुकेश व्यास, अशोक मेहता, भुवनेश सिंह राठौर, नवयुवक मंडल अध्यक्ष अमितसिंह देवड़ा, देवेन्द्र राठौर, रवि भदौरिया, युवराज मेहता, मनीष सोलंकी, दक्ष चुण्डावत, श्रेयांष मोदी, गौतम मेहता, गगन शर्मा, राजवीर सिंह राठौर, अंकुर सिंह देवड़ा, यश तिवारी, ऋषभ शर्मा, ऋषभ जैन, शुभम ठाकुर, अनुराग चौहान, जय बैरागी, आयुष बोराना, गौरव परमार सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।