मिली ट्रेन की सुविधा ! गौतमपुरा रोड स्‍टेशन पर जोधपुर-इंदौर एक्‍सप्रेस ट्रेन का प्रायोगिक ठहराव शुरू

रतलाम रेल मंडल के गौतमपुरा रोड रेलवे स्टेशन पर इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का प्रायोगिक ठहराव शुरू किया गया है।

मिली ट्रेन की सुविधा ! गौतमपुरा रोड स्‍टेशन पर जोधपुर-इंदौर एक्‍सप्रेस ट्रेन का प्रायोगिक ठहराव शुरू
इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के गौतमपुरा रोड स्टेशन पर ठहराव की शुरुआत करते सांसद शंकर लालवानी व अन्य।

सीएन टाइम्स @ रतलाम । यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के गौतमपुरा रोड रेलवे स्‍टेशन पर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू किया गया। प्रायोगिक तौर पर शुरू हुई सुविधा का श्रीगणेश इंर के सांसद शंकर लालवानी ने विधायक मनोज निर्भयसिंह पटेल की उपस्थिति में किया।

ट्रेन संख्‍या 14801 जोधपुर इंदौर एक्‍सप्रेस का गौतमपुरा रोड रेलवे स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान 21.50/21.52 बजे का रहेगा। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्‍या 14802 इंदौर जोधपुर एक्‍सप्रेस का गौतमपुरा रोड रेलवे स्‍टेशन पर आगमन/प्रस्‍थान 05.17/05.19 बजे होगा।

ये उपस्थित रहे

ट्रेन के ठहराव के शुभारंभ कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) पीयूष पांडेय, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (पॉवर) लेफ्टिनेंट डी. के. प्रजापति, मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश मथुरिया सहित मंडल के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं यात्री उपस्थित  रहे।