भ्रष्टाचार की भूख ! नगर निगम में व्याप्त कमीशनखोरी के खिलाफ ठेकेदार लामबंद, कलेक्टर से की शिकायत, जानिए- किस अफसर का लिया नाम, देखें वीडियो...
रतलाम नगर निगम के ठेकेदारों ने कलेक्टर से निगम के कमीशनखोर अफसरों के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने अफसर द्वारा कमीशन लेने का वीडियो और फोटो भी उपलब्ध कराए हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम में व्याप्त कमशीनखोरी और भ्रष्टाचार को लेकर अब लोग मुखर हो रहे हैं। कमीशनखोर अफसरों से त्रस्त ठेकेदारों ने शुक्रवार देर शाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से शिकायत की। इस दौरान ठेकेदारों ने नगर निगम के ब्रजेश कुशवाह का नाम लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया।
(कमीशन टेबल पर)
कमशीनखोरी के खिलाफ नगर निगम के काम करने वाले 20 से अधिक ठेकेदार शुक्रवार शाम को लामबंद हो गए। वे कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी से मिलने उनके बंगले पहुंचे लेकिन वे स्वास्थ्य संबंधी कारणों से अस्पताल में थे। अतः ठेकेदारों ने उन्हें वाट्सएप पर ही कुछ फोटो, वीडियो और दो पेज की लिखित शिकायत भेज दी। ठेकेदारों द्वारा शिकायती पत्र में बताया गया है कि नगर निगम के कुछ अधिकारी तय कमिशन से भी ज्यादा और एडवांस की मांग करते हुए परेशान कर रहे हैं।
(कमीशन घर पर)
ठेकेदारों ने ब्रजेश कुशवाह नामक एक अधिकारी का नाम भी लिया। ठेकेदारों ने बताया कि कुशवाह मानसिक तनाव दे रहे हैं। वे धमकाते हैं और कहते हैं कि अधिक कमिशन नहीं देने वालों कि फाइल आगे बढ़ने नहीं दी जाएगी, न ही बिल बनाकर साइट पर अपलोड किए जाएंगे। बेवजह बिल रुकवाकर शिकायत करवाने की धमकी भी दी जाती है।
तय कमीशन ले लें, परंतु परेशान न करें
ठेकेदारों का कहना है कि नगर निगम के कुछ अधिकारी आए दिन परेशान करते हैं। उन्हें तय कमीशन देने से कोई परेहज नहीं है किंतु कुछ अधिकारी ज्यादा और एडवांस मांगते हैं, जिससे परेशानी है। इससे वे मानसिक रूप से परेशान हैं। ठेकेदारों ने शिकायत की प्रतिलिपि मुख्मयंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री, रतलाम शहर विधायक, नगर निगम आयुक्त, महापौर और कार्यपालन यंत्री को भी भेजी है।
शिकायत मिली है, कार्रवाई करेंगे
कलेक्टर सूर्यवंशी ने बताया कि ठेकेदारों से शिकायत मिली है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।