अमन के दुश्मन ! मंदिर में फेंकने के लिए शाहरुख व नौशाद ने सलमान व शाकिर को दिया था बछड़े का सिर, पुलिस ने निकाला चारों का जुलूस

जावरा शहर पुलिस ने जागनाथ महादेव मंदिर में गाय के बछड़े का कटा सिर फेंकने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों को बछड़ा काटने और कटा सिर एक दिन पूर्व गिरफ्तार आरोपियों को उपलब्ध कराने का आरोप है।

अमन के दुश्मन ! मंदिर में फेंकने के लिए शाहरुख व नौशाद ने सलमान व शाकिर को दिया था बछड़े का सिर, पुलिस ने निकाला चारों का जुलूस
जावरा में अशांति फैलाने का प्रयास करने वाले अमन के दुश्मन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जावरा के जागनाथ महादेव मंदिर में गाय के बछड़े का सिर फेंकने के मामले में शाहरुख और नौशाद नाम के दो और युवकों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने ही सलमान और शाकिर को बछड़े का सिर उपलब्ध कराया था। अमन के दुश्मन चारों आरोपियों का शनिवार को पुलिस ने जुलूस निकाल दिया।

गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि को जावरा शहर के जागनाथ महादेव मंदिर में गणेश जी की मूर्ति के पास गाय के बछड़े का कटा सिर मिला था। इससे शहर में तनाव फैल गया था। हिंदू संगठनों ने घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए चक्काजाम और जावरा बंद कराया दिया था। पुलिस और प्रशासन ने शुक्रवार को ही तत्काल कार्रवाई करते हुए सलमान और शाकिर नामक युवकों को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों के घरों पर बुलडोजर भी चलाया गया था।

यह भी देखें... यह निंदनीय है : मंदिर परिसर में गोवंश का कटा सिर मिलने पर हिंदू संगठनों का हंगामा, दो आरोपी हिरासत में, दोनों के घरों पर चला बुलडोजर, देखें वीडियो...

एक ने काटा था बछड़ा, दूसरे ने सिर उपलब्ध करवाया

पुलिस ने दानों आरोपियों से पूछताछ की तो शहर की शांति फिजा बिगाड़ने के मामले में दो और लोगों के नाम सामने आए। इनके नाम नौशाद और शाहरुख बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नौशाद ने बछड़ा काटा था और शाहरुख ने उसका सिर सलमान और शाकिर को दिया था। चारों आरोपियों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।

यह भी देखें... शांति के दुश्मन ! ये हैं जावरा की फिजा बिगाड़ने का प्रयास करने वाले आरोपी, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर किया राउंडअप, विधायक पांडेय की अपील भी सुनें...

एसीएन टाइम्स की अपील

देश की हृदय स्थली मध्यप्रदेश में भी रतलाम हमेशा से शांति का टापू रहा है। कुछ शरारती तत्वों से यह शांति देखी नहीं जाती। इसलिए वे इसे भंग करने का कुत्सित प्रयास कर लेते हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा प्रयास किया जाता है और जावरा की घटना को लेकर भी वे काफी मुस्तैद हैं। एसीएन टाइम्स की भी यही अपील है कि कतिपय शरारती तत्वों की कोशिशों से प्रभावित होकर किसी प्रकार की अप्रिय प्रतिक्रिया देकर शांति को भंग करने के असामाजिक तत्वों के प्रयासों को बल नहीं दें। यह देश, राज्य, जिला, शहर और समाज हम सभी का है, इसकी बेहतरी और सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी भी है।