बड़ी कार्रवाई : 2 कंटेनर में मुंबई से UP ले जाई जा रही थी 1 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध शराब, रतलाम पुलिस ने चैकिंग के दौरान की जब्त, कंटेनर चालक गिरफ्तार

जिले की बिलपांक पुलिस ने शराब से भरे दो कंटेनर जब्त किए हैं। अवैध शराब मुंबई से उत्तरप्रदेश ले जाई जा रही थी।

बड़ी कार्रवाई : 2 कंटेनर में मुंबई से UP ले जाई जा रही थी 1 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध शराब, रतलाम पुलिस ने चैकिंग के दौरान की जब्त, कंटेनर चालक गिरफ्तार
रतलाम जिले की बिलपांक थाना पुलिस द्वारा जब्त कि गई अवैध शराब और टैंकर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के बिलपांक थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दो कंटेनरों में भरी 1050 पेटी अवैध शराब जब्त की है। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत 1 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई गई है। पुलिस ने दोनों कंटेनरों के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया चुनाव आचार संहित जिले में लागू है। इसके तहत पुलिस द्वारा अवैध शराब, सोना-चांदी और रुपयों के बड़े ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए सघन चैकिंग की जा रही है। इसी तारतम्य में बिलपांक पुलिस द्वारा चैकिंग की जा रही थी। तभी दो कंटेरनर की चैकिंग की तो उसमें बड़ी मात्रा में शराब भरी मिली। पुलिस ने कंटेनर के चालकों से शराब परिवहन से जुड़े दस्तावेज चाहे लेकिन वे नहीं दिखा सके।

एसपी लोढ़ा के अनुसार दोनों कंटेनर सहित अवैध शराब जब्त कर ली गई है। कंटेनर में 1050 पेटी अवैध शराब मिली है। इसका मूल्य एक करोड़ रुपए से अधिक है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने यह शराब मुंबई से उत्तर प्रदेश ले जाने की जानकारी दी।