जनसंपर्क अभियान : भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने वार्ड क्रमांक 30 व 31 में किया जनसंपर्क, स्वागत के लिए उमड़े लोग
रतलाम शहर के भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने सोमवार को वार्ड क्रमांक 30 और 31 में जनसंपर्क किया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भाजपा शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क सोमवार सुबह वार्ड क्रमांक 30 एवं 31 में हुआ। शुरुआत जावरा फाटक चौराहे से हुई। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ क्षेत्रीय पार्षद, मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथ रहे। काफिला जिस गली-मोहल्ले से होकर गुजरा वहां के रहवासियों ने काश्यप पर फूल बरसाकर और पुष्पमाला पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया।
जनसंपर्क के दौरान बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई उत्साहित नजर आए। आरंभ में क्षेत्रीय पार्षद के साथ वार्ड संयोजक द्वारा काश्यप का स्वागत किया गया। इसके बाद जनसंपर्क महावीर नगर मेन रोड के पीछे टेलर गुलशन कुमार की दुकान से, नरेन्द्र तिवारी वाली गली, पार्षद अशोक जौनवाल के घर से होते हुए, जावरा फाटक मेन रोड होकर रामेश्वर मंदिर के सामने से दिनेश पटेल के घर पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ।
ये रहे उपस्थित
पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास, जनसंपर्क प्रभारी प्रहलाद राठौड़, क्षेत्रीय पार्षद अशोक जोनवाल, शबाना खान, कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, विनोद यादव, वार्ड संयोजक दिनेश पटेल, मंडल महामंत्री राकेश परमार, योगेश कैथवास, चिराग असरानी, पूजा बोहरा, राधेश्याम मारू, नीतेश सोनी, मुबारिक शेरानी, मंसूर जमादार, धर्मेंदसिंह देवड़ा, पार्षद भगतसिंह भदौरिया, रामू डाबी, बलराम भट्ट, धर्मेंद्र सिंह देवड़ा, योगेश पापटवाल, धर्मेंद्र रांका, निशा सोमानी, पवन सोमानी, नंदकिशोर पंवार, विवेक शर्मा, राजेंद्र सिंह, अशोक यादव, मनोज झालानी, आकाश खड़के सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
मंगलवार को इन क्षेत्रों में होगा जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क 31 अक्टूबर (मंगलवार) को सुबह वार्ड क्रमांक 45, 46, 47 में लक्कड़पीठा पुलिया से प्रारंभ होगा। यहां से जस्सू पन्ना की हवेली, धर्मेन्द्र रांका के घर से, ईदगाह रोड, गौशाला रोड, राम भवन, तोपखाना, मराठों का वास, बरगुण्डों का वास होकर हाट रोड पर समापन होगा। शाम को वार्ड क्रमांक 14 एवं 33 में जनसंपर्क की शुरुआत रतलाम हॉस्पिटल के पास मल्टी से होगी। यहां से बगीचे के सामने से, अजय तिवारी के घर की गली, गुरु तेग बहादुर स्कूल के सामने से, एसबीआई बैंक, शास्त्री नगर मेन रोड, पावर हाउस रोड, रिलायंस पेट्रोल पंप से हनुमान मंदिर, पत्रकार कॉलोनी, राजस्व कॉलोनी मेन रोड, ब्रिज के नीचे से काटजू नगर मुख्य मार्ग, सरस्वती शिशु मंदिर, शिव मंदिर बगीचे से जैन कन्या स्कूल, वेद व्यास कॉलोनी मेन रोड होते हुए सूरज हॉल पर समापन होगा।