बेटियां पावन दुवाएं हैं... : हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से किया ‘बेटियों के जन्म और उनकी शिक्षा के लिए प्रेरित, शपथ भी दिलाई

बेटियों के जन्म और उनकी शिक्षा को लेकर लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाकर शपथ दिलाई गई।

बेटियां पावन दुवाएं हैं... : हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से किया ‘बेटियों के जन्म और उनकी शिक्षा के लिए प्रेरित, शपथ भी दिलाई
बेटियों के जन्म और उनकी शिक्षा के लिए प्रेरित करने की शपथ लेते हुए शिक्षक और विद्यार्थी।

महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश पर आंगनवाड़ी केंद्रों और वन स्टॉप सेंटर पर हुए आयोजन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रो. अज़हर हाशमी की प्रसिद्ध ‘कविता बेटियां पावन दुवाएं हैं, बेटिंया शुभकामनाएं हैं...’ की सार्थकता सिद्ध करने की दिशा में सरकार भी प्रयासरत है। इस भाव के साथ लोगों को बेटियों के जन्म और उनकी शिक्षा के लिए प्रेरित करने को लेकर रतलाम जिले का महिला एवं बाल विकास विभाग भी निरंतर प्रयासरत है। इस तारतम्य में विभाग द्वारा जिले में हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को शपथ दिलाई गई।

भारत शासन और मप्र के महिला एवं बाल विकास विभाग संचालनालय के निर्देशानुसार ‘बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जारी कैलेंडर के अनुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर रतलाम जिले की आंगनवाड़ियों, रतलाम और जावरा के वन स्टॉप सेंटर पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर बेटियों के जन्म और उनकी शिक्षा के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। उन्हें बेटियों के जन्म को हृदय से स्वीकारते हुए प्रतिबद्धता की शपथ भी दिलाई गई।

अभियन के दौरान बालिकाओं और महिला के लिए उपयोगी हेल्प लाइन के स्टीकर का वितरण आंगनवाड़ी केंद्रों, घरों, सार्वजनिक स्थलों पर लगान के लिए किया गया। इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सुपरवाइजर, जिला समन्वयकों, ब्लॉक  समन्वयकों, ऑपरेटर्स का सराहनीय योगदान रहा। इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने सभी की प्रसंसा की।