लापरवाहों को दंड : प्रकरण लंबित रखने पर सैलाना विकासखंड के तीन पटवारी निलंबित, तहसीलदार के रीडर की वेतन वृद्धि रोकी
रतलाम कलेक्टर ने तीन लापरवाह पटवारियों को निलंबित कर दिया। उन्होंने एक तहसीलदार के रीडर की वेतन वृद्धि भी रोक दी है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सैलाना विकासखंड के तीन पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सैलाना तहसीलदार के रीडर की वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई भी की गई है। काम में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने यह कार्रवाई की। उन्होंने जिले के अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को भी आगाह किया है कि लापरवाही बरतने पर उन्हें भी नहीं बख्शा जाएगा।
सैलाना में शासकीय कार्यालयों के औचक निरीक्षण निरीक्षण के दौरान कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार के समक्ष कर्मचारियों की लापरवाहियां सामने आई थीं। इनमें कार्य में अनियमिता और प्रकरणों को लंबित रखने के साथ ही समय सीमा में रिपोर्ट प्रेषित नहीं करने जैसे मामले सामने आए थे। इसे कलेक्टर ने गंभीरता से लिया और तत्काल प्रभाव से तीन पटवारियों को निलंबित कर दिया। निलंबित किए गए पटवारियों में संगीता तिवारी (हल्का नंबर 32), दीपमाला राठौर (हल्का नंबर 4) तथा रामलाल सोलंकी (हल्का नंबर 41) शामिल हैं।
इसी प्रकार तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान भी अनियमितताएं मिलीं थीं। यहां नामांतरण और सीमांकन के प्रकरण 5 से 6 माह तक लंबित रखने का पता चला। इस पर कलेक्टर लाक्षाकार ने सख्त नाराजगी जाहिर जताई। उन्होंने तहसीलदार के रीडर अशोक बलौरिया को भी आड़े हाथ लेते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई। इतना ही नहीं, उन्होंने रीडर बलौरिया की वेतन वृद्धि रोकने के भी आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए।
अगर आप भी हैं लापरवाह तो हो जाएं सावधान
कलेक्टर लाक्षाकार ने कहा है कि जनहित के कार्यों को लेकर शासन का रुख स्पष्ट है। समय सीमा पत्रों के निराकरण, कार्य में लापरवाही और अनियमितता बरतने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने संकेत दिया है कि आकस्मिक निरीक्षण और कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।