रतलाम में मना रोजगार दिवस : 6 हजार हितग्राहियों को 72 करोड़ रुपए से ज्यादा का ऋण वितरित
रतलाम में शुक्रवार को रोजगार दिवस मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को ऋण स्वीकृत किए गए।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम मुख्यालय पर रोजगार दिवस मनाया गया। इस मौके पर जिले के 6 हजार हितग्राहियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं के तहत 72 करोड़ 35 लाख रुपए के ऋण प्रदान किए गए। इस मौके पर एक जिला एक उत्पाद कार्यशाला भी आयोजित हुई। इसमें वक्ताओं ने निर्माण, प्रोडक्ट, मार्केटिंग इत्यादि की जानकारी दी। क्रेता-विक्रेता सम्मेलन भी हुआ।
रोजगार दिवस पर शुक्रवार को बरवड़ स्थित विधायक सभागृह में समारोह आयोजित किया गया। इसमें शहर विधायक चेतन्य काश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष जिला पंचायत लालाबाई, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, जिला पंचायत सदस्य नाथूलाल गामड़, सत्यनारायण पाटीदार, नमकीन क्लस्टर अध्यक्ष पालीवाल व लघु उद्योग भारती के आवतानी सहित अन्य मौजूद रहे।
50 से अधिक औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का कार्य जारी- काश्यप
शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा रतलाम में उद्योगों की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाया गया है। हाल ही में 15 से 20 नवीन औद्योगिक इकाइयां चालू हो गई हैं एवं 50 से 60 नवीन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का कार्य जारी है। रतलामी सेव तथा नमकीन जिले की पहचान है। रतलामी सेव की ब्रांडिंग की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाए गए हैं। रतलामी सेव को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है।
शासन प्रशासन लहसुन प्रसंस्करण इकाई की स्थापना के लिए कृत संकल्पित
काश्यप ने कहा कि एक जिला एक उत्पाद में शामिल जिले की लहसुन भी रतलाम के लोगों की समृद्धि का वाहक बन रही है। जिला लहसुन उत्पादन में अपनी अलग से पहचान बना रहा है। राज्य शासन जिला प्रशासन जिले की समृद्धि के लिए लहसुन की प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए कृत-संकल्पित है। रोजगार दिवस पर चर्चा करते हुए काश्यप ने कहा कि आयोजनों द्वारा बड़ी संख्या में बेरोजगारों को लाभ मिल रहा है। बैंकों के माध्यम से वित्त पोषण द्वारा बेरोजगार युवा स्वयं की बेरोजगारी दूर कर रहे हैं बल्कि दूसरों को भी रोजगार देने में सक्षम बन रहे हैं।
हितग्राहियों को मिल रहा योजना का लाभ- सेठिया
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक दिलीप सेठिया ने प्रारंभ में आयोजन की जानकारी दी। विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किए जा रहे हितग्राहियों की संख्या से अवगत कराया। रोजगार दिवस आयोजन में 810 हितग्राहियों को 2517 लाख रुपए का ऋण लाभ प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के तहत उपलब्ध कराया गया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 11 हितग्राहियों को 91 लाख रुपए ऋण लाभ प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 83 हितग्राही 480 लाख रुपए के वित्त पोषण से लाभान्वित हुए। डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 9 हितग्राहियों को 8.20 लाख रुपए वित्त पोषण प्रदान किया गया।
सेठिया ने बताया संत रविदास स्वरोजगार योजना में 9 हितग्राही 55.20 लाख, पीएम स्व निधि योजना में 1795 हितग्राहियों को 259 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना में 90 हितग्राहियों को 9 लाख, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 2 हितग्राहियों को 1 लाख, बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में 6 हितग्राहियों को 18 लाख रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा बड़ी संख्या में पशुपालकों, मत्स्य पालकों तथा किसानों को केसीसी उपलब्ध कराए गए। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान उप संचालक उद्यानिकी टी. सी. वास्कले, एनआरएलएम के जिला प्रबंधक हिमांशु शुक्ला, सहायक प्रबंधक उद्योग नीरज वरकडे, उप संचालक पशु चिकित्सा जैन, उपायुक्त नगर निगम विकास सोलंकी, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी दिनेश पांचाल आदि उपस्थित रहे।