रॉयल इंडस्ट्री विजिट : रॉयल कॉलेज के बीएससी लाइफ साइंस के विद्यार्थियों ने तितरी स्थित वाइनरी का भ्रमण किया, वाइन उत्पादन और वितरण की प्रक्रिया जानी

रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज रतलाम के बीएससी लाइफ साइंस के विद्यार्थियों ने तितरी स्थित वाइन उद्योग का भ्रमण कर वहां की कार्यप्रणाली जानी।

रॉयल इंडस्ट्री विजिट : रॉयल कॉलेज के बीएससी लाइफ साइंस के विद्यार्थियों ने तितरी स्थित वाइनरी का भ्रमण किया, वाइन उत्पादन और वितरण की प्रक्रिया जानी
तितरी स्थित वाइनरी में शैक्षणिक भ्रमण के लिए पहुंचे रॉयल कॉलेज के बीएससी लाइफ साइंस के विद्यार्थी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज विद्यार्थियों के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत विद्यार्थियों को एजुकेशनल विजिट करवाई जा रही हैं। हाल ही में कॉलेज प्रबंधन द्वारा रतलाम के तितरी गांव स्थिति वाइनरी का औद्योगिक विजिट कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने वाइन उत्पादन और उसके वितरण संबंधी बारीकियों को जाना।

रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज रतलाम के बीएससी लाइफ साइंस विभाग के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा तीतरी स्थित अम्बी वाइन इंडस्ट्री का विजिट किया। इस विजिट में प्रोडक्शन मैनेजर अर्पित पंवार ने स्टूडेंट्स को पूरे इंडस्ट्री एरिया में भ्रमण करवाया। उन्होंने प्रोडक्शन क्षेत्र में अँगूर से वाइन बनाने की पूरी प्रकिया को स्टेप बॉय स्टेप समझाया। स्टूडेंट्स को भविष्य हेतु रोजगारोन्मुखी जानकारी प्रदान की। स्टूडेंट्स ने प्रोडक्शन मैनेजर से प्रश्नोत्तर कर अपनी जिज्ञासा शांत की।

विजिट लाइफ साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. कपिल केरोल के नेतृत्व में की गई। इसमें कॉलेज प्रशासक डॉ. दिनेश राजपुरोहित, प्राध्यापक प्रो. नैंसी धीमान, प्रो. पूजा पाटीदार, प्रो. अल्का उपाध्याय का सहयोग रहा। प्रशासक राजपुरोहित एवं लाइफ साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. केरोल ने इंडस्ट्री के मैनेजमेंट एवं कर्मचारियों के सहयोग के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।