भाविक ज्वैलर्स के संचालक ने लगाई सराफा व्यवसायियों को चपत, चार किलो सोना लेकर हो गया फरार, पुलिस कर रही जांच

स्वर्ण नगरी रतलाम के कई सराफा व्यवसायियों का करीब 4 किलो सोना लेकर एक सराफा व्यवसायी फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

भाविक ज्वैलर्स के संचालक ने लगाई सराफा व्यवसायियों को चपत, चार किलो सोना लेकर हो गया फरार, पुलिस कर रही जांच
सराफा व्यवसायी जीवन सोनी शहर के व्यवसायियों का सोना लेकर फरार।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के सराफा बाजार से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक सराफा व्यवसायी अन्य सराफा व्यवसायियों का 4 किलो सोना लेकर फरार होने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार सराफा व्यवसायियों ने बोहरा बाखल के पास स्थित भाविक ज्वैलर्स के संचालक जीवन पिता राधेश्याम सोनी पर उनका सोना लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। व्यवसायियों की शिकायत पर सीएसपी अभिनव वारंग और माणक चौक थाना प्रभारी सहित पुलिस मौके पर पहुंची। यहां सराफा व्यवसायियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी जीवन सोनी ने अन्य सराफा व्यवसायियों से काफी मात्रा में सोने के आभूषण लिए थे। इनका वजन करीब 4 किलो बताया जा रहा है। उसने ये आभूषण बेचने के लिए ले रखे थे लेकिन वह मंगलवार दोपहर बाद से वह लापता है।

व्यवसायियों ने बताया कि जीवन सोनी दोपहर को दो से ढाई बजे के दौरान शहर में देखा गया था लेकिन उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है। व्यवसायियों को शंका तब हुई जब शाम को साढ़े छह बजे के करीब एक सराफा व्यवसायी ने जीवन से संपर्क करने का प्रयास किया। लगातार मोबाइल बंद मिलने पर उसकी तलाश शुरू की और नहीं मिलने पर पुलिस से शिकायत की। घटना की पुष्टि सीएसपी अभिनव वारंगे ने मीडिया से चर्चा में की।

दोपहिया वाहन व मोबाइल फोन छोड़कर हुआ गायब

पुलिस आरोपी जीवन की तलाश रही है। अभी तक की जांच में उसकी एक्टिवा महू-नीमच फोरलेन पर सागर चौपाल के पास खड़ी मिली है जबकि उसके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन घर पर मिली है। घर प्रारंभिक जांच से पता चला कि लापता व्यापारी जीवन सोनी अपना एक्टिवा स्कूटर चौपाल सागर पर खडी करके गायब हुआ है। जीवन सोनी का स्कूटर बरामद कर लिया गया है जबकि उसके मोबाइल की लोकेशन उसके घर की मिली है। आरोपी के घर पर ताला लगा है। जीवन के बारे में उसकी दुकान में काम करने वाले मुनीम को भी जानकारी नहीं है।