रोजगार सहायक हड़प रहा मनरेगा की मजदूरी, अपने परिवार वालों के खाते में करवाता है जमा, 50 से ज्यादा एटीएम कार्ड का है मालिक !
रतलाम में हुई जिला स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों ने रोजगार सहायक, पटवारी सहित अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध भ्रष्टाचार व कर्त्तव्य पालन में लापरवाही बरतने की शिकायत की।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जनजाति बहुल क्षेत्र बाजना का एक रोजगार सहायक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है। पद का दुरुपयोग कर उसने करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है। मनरेगा के तहत मजदूरों को मिलने वाला मेहनताना भी डकार जाता है। वह मजदूरी और सरकारी धन अपने परिवार वालों के खातों में डलवाता है जिसका उपयोग 50 से अधिक एटीएम कार्ड के माध्यम से करता है।
रोजगार सहायक की भ्रष्टाचार की यह कहानी घाटखेरदा के निवासी मोहन पिता जीवणा ने जिला स्तरीय जनसुनवाई में सुनाई। जनसुनवाई में 38 शिकायती आवेदन आए जिनकी सुनवाई अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के साथ ही संयुक्त कलेक्टर संजीव केशव पांडेय, डिप्टी कलेक्टर राधा महंत, एसडीएम ग्रामीण विवेक सोनकर ने भी की। जनसुनवाई के दौरान मोहन ने अधिकारियों को बताया कि ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक द्वारा पद का गलत अनुचित लाभ लेकर भारी भ्रष्टाचार करते हुए करोड़ों रुपए से अधिक की आय तथा संपत्ति अर्जित करने का अपराध किया गया है। उसने नया चार पहिया वाहन खरीदा है जिसे चलाने के लिए ड्राइवर भी नौकरी पर रखा है।
शिकायतकर्ता के अनुसार पंचायत के खेत तालाबों की सामग्री के लिए शासन द्वारा स्वीकृत राशि रोजगार सहायक स्वयं के बिल लगाकर आहरित कर लेता है। इतना ही नहीं घर-परिवार वालों के फर्जी नाम मस्टर में भर कर रोजगार गारंटी योजना में मिलने वाली मजदूरी की राशि भी निकाल लेता है। वह मजदूरी की राशि अपने परिवार वालों के खाते में डलवाता है जिसे वह एटीएम कार्ड की मदद से निकाल लेता है। आरोप है कि रोजगार सहायक के पास करीब 50 एटीएम कार्ड हैं। अपर कलेक्टर ने मामले की कार्रवाई के लिए शिकायत को जिला पंचायत के सीईओ को अग्रेषित करते हुए जांच के लिए कहा है। सीईओ को जांच प्रतिवेदन भी उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया गया है।
सीसी रोड व चेकडेम निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग
ग्राम पंचायत भारोड़ा के रामचंद्र पिता देवीलाल सहित अन्य ग्रामीणों ने गांव में बनी सीसी रोड तथा चेकडेम में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत की। उन्होंने बताया कि दोनों रोड तथा डेम जर्जर हैं। ग्राम पंचायत भारोड़ा के सरपंच के विरुद्ध धापूबाई देव, भगवतीलाल, गिरधारी धाकड़, देवीलाल, रामचंद्र, सोनू आदि ग्रामीणों ने भी शिकायत की और जमीन की नपती नहीं करने देने का आरोप लगाया। अन्य गंभीर आरोप भी सरपंच पर लगाए गए हैं। इसकी जांच के लिए नामली के तहसीलदार को निर्देशित किया गया है।
ये शिकायतें भी आईं
- जिले के ग्राम सांसर के ग्रामीणों ने गांव की एक महिला ने पटवारी सहित अन्य कर्मचारियों के अपने कर्तव्य के निर्माण में लापरवाही करने, हल्का में अनियमित रूप से उपस्थित रहने, जनता के राजस्व कार्य नहीं करने, किसान हितैषी जानकारी नहीं उपलब्ध कराने की शिकायत की गई। इस पर कार्रवाई के लिए सैलाना एसडीएम को निर्देशित किया गया।
- श्रीमालीवास रतलाम निवासी प्रगति-राजेश मीणा ने कलेक्टर कार्यालय निर्वाचन में पदस्थ पिता की मृत्यु उपरांत उनकी जगह पर पद उपलब्ध कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। प्रगति ने बताया कि उनकी माता को कैंसर है जिसके उपचार के लिए आर्थिक सहायता भी मांगी।
- टाटानगर रतलाम की रेशम पिता भेरूलाल ने शिकायत में बताया कि उसे सामाजिक न्याय विभाग द्वारा प्रदान की गई इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसिकिल की बैटरी 8 माह से खराब है। बैटरी तथा गाड़ी ठीक नहीं की गई है। इससे दिव्यांग प्रार्थी को पानी भरकर लाने, दूध लाने आदि में समस्या हो रही है। घर में उनके अलावा और कोई नहीं है।