जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा, विधायक चेतन्य काश्यप के साथ मिलकर रतलाम को नगर से महानगर बनाएंगे- प्रहलाद पटेल
शहर में अंतिम दौर का जनसंपर्क जारी है। रविवार को भाजपा महापौर प्रत्याशी ने विभिन्न इलाकों में जनसंवाद किया और अपने लिए वोट मांगे।
भाजपा ने अंतिम दौर के प्रचार में झोंकी ताकत
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल समाज, संगठनों और मोहल्लों में जाकर जनसंवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे आमजन की उम्मीदों को पूरा करेंगें। विधायक चेतन्य काश्यप के साथ मिलकर रतलाम को नगर से महानगर बनाएंगे। मानदेय की राशि जरूरतमंद मेधावी छात्राओं की शिक्षा पूर्ण करने में लगाएंगे। भाजपा के संकल्प पत्र में लिए गए हर संकल्प का क्रियान्वयन किया जाएगा।
महापौर प्रत्याशी पटेल का हिन्दू जागरण मंच द्वारा टाटा नगर एवं त्रिनेत्र अखाड़ा परिवार ने बुद्धेश्वर हॉल में स्वागत-सम्मान किया। वे कोली समाज के सदस्यों से मिले और जनसमर्थन मांगा। बंजारा बस्ती में जनसंवाद करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिन उम्मीदों से उन्हेें महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है, उन्हें पूरा कर जनसेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इससे पूर्व पटेल शिवनगरवासियों से भी रूबरू हुए और उन्हें शासन की योजनाओं से मिले लाभों की जानकारी देते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया। पटेल ने नागरवास में जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया।
वार्ड 22 में निर्दलीय प्रत्याशी ने दिया भाजपा को समर्थन
भाजपा के पक्ष में निरंतर अन्य उम्मीदवार समर्थन दे रहे हैं। वार्ड 22 के निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी सत्यनारायण शर्मा ने भाजपा को समर्थन दिया। शर्मा ने वार्ड में आयोजित आमसभा के दौरान भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की। इस दौरान पूर्व पार्षद सतीश भारतीय सहित अन्य मौजूद रहे।