...ताकि आरामदेह हो रेल यात्रा ! बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन युवा एक्सप्रेस ट्रेन अब एलएचबी रैक से चलेगी, 160 किमी रफ्तार से चल सकेगी

गाड़ी संख्‍या 12247/12248 बान्‍द्रा टर्मिनस – हजरत निजामुद्दीन युवा एक्‍सप्रेस में अब एलएचबी रैक उपयोग होंगे। इससे यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा और ट्रेन 160 किमी की रफ्तार से दौड़ सकेगी।

...ताकि आरामदेह हो रेल यात्रा ! बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन युवा एक्सप्रेस ट्रेन अब एलएचबी रैक से चलेगी, 160 किमी रफ्तार से चल सकेगी
अब युवा एक्प्रेस एलएचबी कोच से चलेगी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्‍या 12247/12248 बान्‍द्रा टर्मिनस – हजरत निजामुद्दीन युवा एक्‍सप्रेस के पारंपरिक आईसीएफ रैक को लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) रैक में बदलने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे द्वारा यह निर्णय यात्रियों के यात्रा अनुभव को और अधिक आरामदायक बनाने के उद्देश्‍यों को पूरा करने के लिए लिया गया है। 

गाड़ी संख्‍या 12247 बान्‍द्रा टर्मिनस हजरत निजामुद्दीन युवा एक्‍सप्रेस 02 मई, 2025 से तथा गाड़ी संख्‍या 12248 हजरत निजामुद्दीन बान्‍द्रा टर्मिनस युवा एक्‍सप्रेस 03 मई, 2025 से एलएचबी रैक से चलेगी। इस ट्रेन में अब एसी 3-टियर इकोनॉमी क्लास के 18 एवं एसी चेयरकार के 2 कोच रहेंगे।

इसलिए आरामदायक होगा सफर

नए रैक में बेहतर इंटीरियर है, जो यात्रियों को सुखद यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगे। एलएचबी रैक ट्रेन उच्च सुरक्षा मानकों की पुष्टि करती है। इसमें एंटी-क्लाइम्बिंग कपलर, कुशल ब्रेकिंग सिस्टम, अग्निरोधी सामग्री आदि शामिल हैं। इस ट्रेन की बर्थ अधिक आरामदायक है तथा शौचालय अधिक बड़े हैं। यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ़्तार से चल सकती है। इन एलएचबी रैक में साइड मिडिल बर्थ नहीं होती, जिससे बैठने के लिए जगह ज़्यादा मिलती है। इस बदलाव से यात्रियों को अतिरिक्त आराम मिलेगा और सुरक्षा एवं संरक्षा बढ़ेगी।