रतलाम की बेटी हेमलता ने साइकलिंग में रच दिया इतिहास, देशभर से आए खिलाड़ियों को पछाड़कर हासिल किया स्वर्ण पदक

रतलाम जिले के अम्बोदिया गांव की एक बेटी ने साइकलिंग रेस में रिकॉर्ड बाकर गोल्ड मेडल हासिल किया है।

रतलाम की बेटी हेमलता ने साइकलिंग में रच दिया इतिहास, देशभर से आए खिलाड़ियों को पछाड़कर हासिल किया स्वर्ण पदक
हेमलता धाकड़।

पहाड़ों और सड़कों पर फर्राटे से साइकल चलाने वाली बेटी का गांव ने किया सम्मान

एसीएन टाइम्स @ रतलाम। जिले के छोटे से गांव में रहने वाली बेटी ने कीर्तिमान रचकर पूरे देश के सामने नाम रोशन किया है। अम्बोदिया की हेमलता धाकड़ ने साइकलिंग में देशभर से आए खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। कीर्तिमान के साथ उन्होंने अब तक का बेस्ट टाइम देते हुए रिकॉर्ड भी कायम किया है। उनकी इस उपलब्धि के बाद घर लौटने पर गुरुवार को गांव वालों ने उनका भव्य स्वागत भी किया।

हेमलता ने बताया कि हाल ही में हुई अंतर विश्वविद्यालय साइकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन बीकानेर में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय ने करवाया था। इसमें देशभर के विश्वविद्यालयों से आए खिलाड़ियों के लिए अखिल भारतीय साइकिलिंग (रोड) पुरुष एवं महिला चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में हेमलता धाकड़ ने 30 किलोमीटर महिला टीम टाइम ट्रायल में 47 मिनट 59 सेकंड 52 माइक्रो सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। गांव लौटने पर ग्रामवासियों ने हेमलता के साथ ही उनके कोच किशन कुमार पुरोहित और परिवार का भी सम्मान किया।

टीवी पर देखा, अकेले ही निकल पड़ी सीखने

हेमलता ने बताया कि उनके पिता गोपाल धाकड़ मजदूरी करते हैं। 2016 में दूरदर्शन पर ओलम्पिक खेलों का प्रसारण हो रहा था। इसी दौरान उन्होंने पहली बार साइकिंलग रेस देखी और मन बना लिया कि वे भी इसमें भाग लेकर एक दिन ओलम्पिक में भारत के लिए मेडल लेकर आएंगी। उन्होंने 10वीं तक की पढ़ाई अम्बोदिया के शासकीय स्कूल और 12वीं तक की पढ़ाई बिलपांक शासकीय स्कूल से की। हेमलता ने बताया कि खेल विभाग से मदद चाही जो उन्हें नहीं मिली, जानकारी भी नहीं मिली। परिवार और फिर बिलपांक स्कूल में महिला शिक्षिकों ने उन्हें प्रेरित किया। यूट्यूब पर साइकलिंग रेस की तैयारियों के वीडियो देखते-देखते हेमलता ने गांव से ही अकेले साइकलिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी। पिता ने साथ दिया और खास साइकिल भी खरीदकर दी।

कई बार कर चुकी है राष्ट्रीय खेलों में मुकाबला

हेमलता ने बताया कि रतलाम के बाद उन्होंने इंदौर जाकर तैयारी की, लेकिन शासकीय स्तर पर कोई मदद नहीं मिली। कोच किशन कुमार पुरोहित और राजस्थान के बीकानेर में पढ़ाई के दौरान महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में कोचिंग और प्रैक्टिस के अवसर मिले। कई बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में मप्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। माउंटेन साइकलिंग स्पर्धाओं में भी भाग ले चुकी हैं और अरुणाचल प्रदेश के तवांग और उत्तराखंड में खेलो इंडिया नेशनल गेम्स में भी पदक हासिल कर चुकी हैं। उनका सपना ओलम्पिक में खेलकर मेडल लाने का है।