अजब-गजब : ‘कबूतर जा जा जा, क्रिस्टल मेथ ड्रग की पुड़िया जेल में दे आ...’ जेल की दीवार पर बैठते ही कबूतर हो गया गिरफ्तार

कनाडा के जेल स्टाफ और पुलिस ने एक कबूतर को पकड़ा है। जेल की दीवार पर बैठे मिले इस कबूतर की पीठ पर क्रिस्टल मेथामफेटाइमाइन नामक मादक पदार्थ की पुड़िया जब्त हुई है।

अजब-गजब : ‘कबूतर जा जा जा, क्रिस्टल मेथ ड्रग की पुड़िया जेल में दे आ...’ जेल की दीवार पर बैठते ही कबूतर हो गया गिरफ्तार
ड्रग्स स्मगलर कबूतर।

ड्रग्स लेकर रोज जेल की दीवार पर आकर बैठता था कबूतर, गिरफ्त में आया तो पुलिस के होश हो गए फाख्ता

एसीएन टाइम्स @ डेस्क । पत्र और संदेश भेजने के लिए प्राचीनकाल में कबूतर के माध्यम से संदेश भेजने के बारे में तो आप सभी जानते हैं। सलमान खानएवं भाग्यश्री अभिनीत फिल्म मैंने प्यार किया…’ का कबूतर जा जा जा... गीत भी आपने सुन रखा है लेकिन किसी कबूतर को ऐसा करते देखा नहीं होगा। कनाडा पुलिस ने ऐसे ही एक कबूतर को ना सिर्फ देखा बल्कि उसे पकड़ भी लिया है। पुलिस को यह कबूतर कनाडा की एक जेल की दीवार पर बैठा मिला जो वहां क्रिस्टल मेथ नामक ड्रग लेकर आया था।

सुनने में यह बात किसी को भी अजीब और अविश्वसनीय लग सकती है लेकिन यह सच है। घटना कनाडा के एबॉसफोर्ड स्थित जेल की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी जानकारी यूनियन ऑफ कैनेडियन करेक्शनल के प्रेसिडेंट जॉन रैंडल ने खुद मीडिया को दी। घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मीडिया को बताया गया है कि कनाडा की जेल में पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई करने वाले एक कबूतर हो पकड़ा है। पुलिस को उसकी पीठ पर एक छोटा पैकेट बंधा मिला। जांच करने पर पैकेट में दिमाग को उत्तेजित करने वाला मादक पदार्थ क्रिस्टल मेथामफेटाइमाइन (crystal methamphetamine) मिला है। जब्त किए गए ड्रग की मात्रा 30 ग्राम है।

जेल स्टाफ और पुलिस के उड़ गए होश

जानकारी के अनुसार जेल स्टाफ ने एक कबूतर को जेल के एक गैप में बैठे देखा। पहले तो उन्होंने ज्यादा तवज्जो नहीं दी लेकिन फिर उनकी नजर उसकी पीठ पर पड़ी तो वे चौंक गए। उन्हें कबूतर की पीठ पर एक छोटा सा पैकट बंधा नजर आया। जेल स्टाफ व पुलिस ने काफी मशक्कत कर कबूतर को पकड़कर उसकी पीठ पर बंधे पैकेट को खोला। पैकेट खोला तो उसमें संदिग्ध पदार्थ मिला जो जांच करने पर क्रिस्टल मेथामफेटाइमाइन पाया गया। यह पता चलते ही पुलिस के होश उड़ गए क्योंकि ड्रग्स की तस्करी में कबूतर को क़ासिद या हरकारे के रूप में उपयोग किए जाने का यह अनूठा मामला है।

बढ़ाई जेल की सुरक्षा

जेल में खतरनाक किस्म का ड्रग्स मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि कबूतर को ड्रग्स पैडलर के रूप में उपयोग किए जाने की ट्रेनिंग कहां और किसके द्वारा दा गई। अभी तक इस बारे में पुलिस को कुछ भी पता नहीं चल सका है। यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि कबूतर उक्त ड्रग्स जेल में किसके लिए लाया था।

पूर्व में कुवैत और अमेरिका में भी पकड़े जा चुके हैं स्मगलर कबूतर

बता दें कि, मई 2017 में ऐसा ही एक कबूतर कुवैत में भी पकड़ा गया था। इस कबूतर को एक छोटे बैग के साथ पकड़ा गया था। इसके पीठ पर बंधे बैग में 178 गोलियां मिली थीं। दावा किया गया था कबूतर इराक से होकर कुवैत जा रहा था। इसी तरह 2016 में अमेरिका के कोस्टा रिका की एक जेल में ड्रग सप्लाई के दौरान भी एक कबूतर पकड़ा गया था।