समाज और संस्कृति : माहेश्वरी समाज धूमधाम से मनाएगा महेश नवमी उत्सव, 31 मई से 04 जून तक होगा भव्य आयोजन

रतलाम के माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी के उपलक्ष्य में पांच दिवसीय महोत्सव मनाया जाएगा। इसमें शोभायात्रा, सम्मान समारोह सहित विभिन्न आयोजन होंगे।

समाज और संस्कृति : माहेश्वरी समाज धूमधाम से मनाएगा महेश नवमी उत्सव, 31 मई से 04 जून तक होगा भव्य आयोजन
पांच दिवसीय महेश नवमी उत्सव 31 मई से।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । श्री महेश नवमी के 4 जून को मनाई जाएगी। इस उपलक्ष्य में माहेश्वरी समाज एवं सहयोगी संगठनों द्वारा 5 दिवसीय उत्सव मनाया जाएगा। उत्सव की शुरुआत 31 मई को होगी और 4 जून तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न आयोजन होंगे।

माहेश्वरी समाज केक अध्यक्ष शैलेन्द्र डागा एवं सचिव नरेंद्र बाहेती ने बताया कि 31 मई 2025 को शाम 7 से रात 10 बजे तक माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा संगीतमय सुंदरकांड किया जाएगा। 1 जून को सुबह 9.30 बजे युवा संगठन द्वारा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। शाम 4 बजे से राम बाग हनुमान समिति व रामोला मंदिर उत्सव समिति के संयोजन में महेश मेले  का आयोजन होगा। मेले का उद्घाटन पार्षद निशा पवन सोमानी एवं वरिष्ठ समाज सेवी गोपाल मंत्री करेंगे। इसमें समाज बंधुओं द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों एवं व्यावसायिक स्टॉल लगाए जाएंगे। विभिन्न संगठनों द्वारा खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।

मेडिटेशन व थ्री डी टेक्नोलॉजी का होगा प्रदर्शन

2 जून को शाम 4 से 6 बजे तक महिला संगठन द्वारा एक नयी उमंग (मेडिटेशन) कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रात 7 से 11बजे तक माहेश्वरी सेवा संगठन समाज की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए माहेश्वरी प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम होगा। 4 जून को माहेश्वरी कपल क्लब दिव्य दर्शन एक नए रूप में थ्री डी टेक्नोलॉजी द्वारा किया जाएगा। इसमें महाँकाल भस्मारती, जगन्नाथ रथ यात्रा एवं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन होंगे।

महेश शोभायात्रा निकलेगी, मेधावी छात्र सम्मानित होंगे

4 जून को सुबह भगवान महेश का अभिषेक होगा। इस पश्चात 7.30 बजे माहेश्वरी समाज रामोला मंदिर से भव्य महेश शोभा यात्रा निकलेगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई माहेश्वरी भवन कसेरा बाजार पहुंचेगी। यहां महेश सभा होगी। मुख्य अतिथि जिम्मी बाहेती (मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिरला, धार), विशेष अतिथि मनोज सोमानी (पूर्व अध्यक्ष बीजेपी धार जिला) होंगे। अध्यक्षता सरला माहेश्वरी (प्रधानाध्यापिका गुरु तेग बहादुर स्कूल) करेंगी। इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्रों का सम्मान भी होगा।

इन्होंने की अपील

समाज के माधव काकाणी, डॉ. बी. एल. तापड़िया, द्वारकादास भंसाली, घनश्याम लोहिया, राजेश चौखड़ा, अनुरूप सोमानी ने समाजजन से सभी कार्यक्रमों में उपस्थित होने की अपील की है।