एक्शन ऑन द स्पॉट : कन्या शिक्षा परिसर की छात्राएं पहुंचीं कलेक्टर के पास, समस्याएं गिनाईं तो कलेक्टर ने हॉस्टल अधीक्षिका को कर दिया निलंबित, प्राचार्य को शोकॉज नोटिस भी
छात्राओं की शिकायत के बाद कलेक्टर ने कन्या शिक्षा परिसर की छात्रावास अधीक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। छात्राओं ने अधीक्षिका को लेकर शिकायत की थी जिस पर कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संवेदनशीलता का परिचय दिया।

छात्राओं की मांग के अनुसार विज्ञान विषयों के लिए शिक्षकों का पैनल उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर राजेश बाथम ने सागोद रोड स्थित कन्या शिक्षा परिसर की हॉस्टल अधीक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है। उन्होंने यह कार्रवाई परिसर की छात्राओं द्वारा की गई शिकायत के बाद किया। कलेक्टर ने छात्राओं की शिक्षण से जुड़ी समस्या का समाधान भी किया।
जिला स्तरीय जनसुनवाई में मंगलवार को स्थानीय कन्या शिक्षा परिसर सागोद रोड की छात्राओं ने कलेक्टर राजेश बाथम से मिलकर शैक्षणिक समस्याओं को लेकर शिकायत की। कलेक्टर ने न सिर्फ संवेदनशीलता दिखाई बल्कि उनकी बात अपने चैंबर में लगी ससम्मान कुर्सियों पर बैठा कर उनकी समस्यें जानीं। इसके बाद उन्होंने तत्काल जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त को तलब किया और छात्राओं की समस्याओं का हल करने का भरोसा दिलाते हुए हॉस्टल अधीक्षका सुनीता हारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर बाथम ने सहायक आयुक्त को छात्राओं की मांग के अनुसार तत्काल शिक्षकों की परिवर्तित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री तथा अन्य विषयों की पढ़ाई के लिए शिक्षक पैनल की व्यवस्था करने के लिए भी कहा। इसका अलावा अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन के लिए भी निर्देशित किया। कलेक्टर के निर्देश पर प्राचार्य को कारण बताओ सूचना-पत्र भी जारी किया जा रहा है।
स्वल्पाहार करवाया, वाहनों से हॉस्टल भिजवाया
शिकायत लेकर आईं छात्राएं कलेक्टर द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के बाद खुश नजर आईं। कलेक्टर ने उनकी समस्याओं का समाधान तो किया ही, सभी छात्राओं को अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव के साथ समीप के इंडियन कॉफी हाउस में स्वल्पाहार भी करवाया। बाद में वाहनों की व्यवस्था कर सभी छात्राओं को उनके हॉस्टल तक भी भिजवाया।