स्वास्थ्य सेवा : विष्णुप्रसाद भाग्यवानी स्मृति स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ, वडोदरा के विशेषज्ञों ने किया निःशुल्क परीक्षण और दी दवाइयां

शहीद हेमू कालानी पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट और संत कंवरराम युवा मंच द्वारा विष्णुप्रसाद भाग्यवानी की स्मृति में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शहर का 150 लोगों ने लाभ लिया। इस दौरान वडोदरा के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कैंसर, नसों, लीवर, पेट, आंत और रक्त संबंधी बीमारियों का उपचार किया।

स्वास्थ्य सेवा : विष्णुप्रसाद भाग्यवानी स्मृति स्वास्थ्य शिविर में 150 लोगों ने लिया स्वास्थ्य लाभ, वडोदरा के विशेषज्ञों ने किया निःशुल्क परीक्षण और दी दवाइयां
स्वास्थ्य शिविर के दौरान संबोधित करते शिविर संयोजक विनोद करमचंदानी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहीद हेमू कालानी पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट, संत कंवरराम युवा मंच व ज़ायडस हॉस्पिटल बड़ोदरा के संयुक्त तत्वाधान में विष्णुप्रसाद भाग्यवानी की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। विरियाखेड़ी स्थित गुरु नानक भवन में आयोजित शिविर में 150 लोगों ने लाभ लिया। इस दौरान उनका विशेषज्ञों ने निःशुल्क परीक्षण कर दवाइयां दीं।

कार्यक्रम संयोजक विनोद करमचंदानी ने बताया कि शिविर का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य में किया गया। मंच पर मानव सेवा समिति के गोविंद काकानी, पूज्य सिंधी पंचायत रतलाम के अध्यक्ष राधाकिशन सतवानी, शहीद हेमू कालानी पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रभारी एफ. एम. धनवानी, हीरालाल करमचंदानी, पं. भवानीशंकर शर्मा, हाशु कल्याणी, रमेश चोइथानी, ज्ञानचंद कृष्णानी, चंदू शिवानी, मयूर पुरोहित, प्रवीण सोनी व जायडस  हॉस्पिटल वडोदरा के डॉक्टर  मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने भगवान झूलेलाल की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।

सेवा गतिविधियां आयोजित करने के लिए की समाज की सराहना

अतिथियों का एवं जाइडस हॉस्पिटल वडोदरा से आए चिकित्सकों का स्वागत कार्यक्रम के संयोजक विनोद करमचंदानी, संत कंवरराम युवा मंच अध्यक्ष चंदन मोतियानी, काली करमचंदानी, संतोष लालवानी, चंद्रेश भाग्यवानी, कुणाल भाग्यवानी, गोविंद वाधवानी, विनोद परियानी, टी. एस. कुंगवानी, राजेश भाग्यवानी, हरीश भाग्यवानी, डिंपल भाग्यवानी, नम्रता करनानी, आशा कुंगवानी, रीतिका दरवानी ने किया। इस मौके पर अतिथियों ने सिंधी समाज की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के इस प्रयास की सराहना की और आगे भी इस तरह की सामाजिक सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। ज़ायडस हॉस्पिटल वडोदरा के चिकित्सकों ने भी समाज के इस प्रयास की प्रशंसा की और आयोजकों को बधाई दी।

इन विशेषज्ञों ने इन बीमारियों का किया उपचार

वडोदरा के डॉ. जतिन अग्रवाल (Gastroenterology) ने पेट आँत एवं लीवर, डॉ. कार्तिक पुरोहित (Hematology) ने ब्लड संबंधित रोग और ब्लड कैंसर, डॉ. नीलू एलेक्जेंडर (Neurology) ने मस्तिष्क रोग, डॉ. यतिन जोशी (Pulmonary Medicine) ने साँस एवं फेफड़ा रोग का उपचार किया। शिविर में बी.पी., ब्लड शुगर, बायोथेसीओमीटर द्वारा नसों की जाँच, लीवर (HbSAg और एंटी HCV टेस्ट द्वारा, हेपेटाइटिस बी या सी वायरस का संक्रमण, फैटी लीवर, अल्कोहल से लीवर खराब होना एवं अन्य लीवर की समस्याएं) आदि से जुड़ी जांचें निःशुल्क की गईं। इसमें डॉ. नीलेश वाधवानी का विशेष सहयोग रहा।

दूसरा स्वास्थ्य शिविर हुआ आयोजित

संत कंवरराम युवा मंच के अध्यक्ष चंदन मोतियानी ने बताया कि विष्णुप्रसाद भाग्यवानी की स्मृति में सिंधी समाज द्वारा लगाया गया यह दूसरा स्वास्थ्य शिविर है। इसमें सिंधी समाज के अलावा रतलाम शहर के अन्य नागरिकों को भी लाभ लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। शिविर आयोजित करने के लिए गिरधारील वरधानी, हरीश सामतानी, नरेंद्र मेघानी, सुंदर केवलरामानी, विजेंद्र कृष्णानी, जितेंद्र पुरसनानी, मयूर परियानी, दीपक झामनानी, कुणाल भाग्यवानी का सराहनीय योगदान रहा। संचालन हरीश करनानी ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन संत कंवरराम युवा मंच के महामंत्री देवानंद करमचंदानी ने किया। संगठन पर्व के अंतर्गत भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के निमित्त भाजपा जिला अध्यक्ष उपाध्याय के मार्गदर्शन में शिविर में आए लोगों को सदस्य बनाया गया।